PM Ujjwala Yojana 2.0 : अब महिलाओं को मुफ्त में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, ऐसे करें आवेदन

PM Ujjwala Yojana 2.0

PM Ujjwala Yojana 2.0 : प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के गरीब वर्ग की महिलाओं को एलपीजी गैस सिलेंडर से संबंधित काफी सारे लाभ प्रदान किए जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अलग-अलग राज्यों में इस योजना के तहत राज्य सरकारें विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करती है। हाल ही में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण शुरू किया गया है। जिसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के नाम से जाना जा रहा है।
जिन महिलाओं ने अभी तक इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया है, वे इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकती हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 वंचित महिलाओं के लिए आवेदन से संबंधित है।

आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इसमें हम आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बनें रहें।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 क्या है?

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की गरीब महिलाओं और बहनों को स्वच्छ ईंधन प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाता है। यह गैस कनेक्शन महिलाओं को नि:शुल्क दिया जाता है। साथ ही इस योजना के तहत गैस रिफिल करने पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। सब्सिडी की राशि विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है। इन राज्यों में सब्सिडी की राशि न्यूनतम 200 रुपए और अधिकतम 450 रुपए तक है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाता है और पहली गैस रिफिल भी नि:शुल्क होती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर रही सभी महिलाओं को ईकेवाईसी करवाना भी अनिवार्य है।

Namo Drone Didi Yojana

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का उद्देश्य

वर्षों से खाना बनाने के लिए घरों में कोयला और लकड़ी का उपयोग किया जाता था। इससे परिवार के सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता था। साथ ही यह पर्यावरण के विपरीत भी था। इन्हीं समस्याओं के समाधान को दूर करने के लिए पेट्रोलियम एवम् प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाया जाए, ताकि महिलाओं के जीवन स्तर को उच्च बनाया जा सकें और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।

घर बैठे राशन कार्ड फॉर्म पीएफ कैसे डाउनलोड करें, सभी राज्यों के लिए डाउनलोड लिंक

PM Ujjwala Yojana 2.0 के लाभ और विशेषताएं

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक महिला कल्याणकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को रसोई गैस चूल्हा और प्रथम सिलेंडर मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाता है। साथ ही गैस रिफिल पर उन्हें सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी की राशि अलग-अलग है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही यह एक महत्वपूर्ण योजना है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 से संबंधित पात्रता मानदंड

  • इस योजना के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
  • आवेदक महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • यदि महिला ग्रामीण क्षेत्र की है तो उसके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक और यदि महिला शहरी क्षेत्र में रहती है तो उसके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • यह आवश्यक है कि आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य इस योजना का लाभ पहले से नहीं ले रहा हो।

राशन कार्ड की ग्रामीण लिस्ट हो गई जारी, देखिए लिस्ट में अपना नाम

PM Ujjwala Yojana 2.0 से संबंधित आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए ऐसे करें आवेदन

यदि आप पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे उज्ज्वला योजना 2.0 के विकल्प का चयन करें।
  • अब आपके सामने बहुत सी गैस कंपनियां दिखेगी, इनमें से किसी एक का चयन करें।
  • अब आप मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से रजिस्ट्रेशन करें और रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फार्म को प्राप्त करें।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर देवें।
  • मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड कर देवें।
  • अंत में सबमिट के विकल्प का चयन करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए इसकी प्रिंटआउट ली जा सकती है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Floating WhatsApp Button Telegram Icon