Ration Card Form PDF Download 2024 : केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रत्येक राज्य सरकार राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राशन कार्ड पर सरकारी दुकानों से सस्ते दामों पर अनाज उपलब्ध करा रही है। अगर आपका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है तो अब आप अपने राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेब पोर्टल से Ration Card Form PDF Download करके भी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं तो आपके लिए राशन कार्ड बनवाना अभी आवश्यक है क्योंकि राशन कार्ड के कई सारे लाभ है राशन कार्ड के द्वारा हमें सस्ती दरों पर खाद्य पदार्थ जैसे चीनी चावल दाल इत्यादि उपलब्ध करवाए जाते हैं। राशन कार्ड बनवाने के लिए आप अपने राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको सभी राज्यों के लिए Ration Card Form PDF Download Link उपलब्ध कराने वाले हैं। ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या ना आए। इस लेख में हमने राशन कार्ड फॉर्म pdf डाउनलोड करने और फॉर्म को सही से भरने की सारी जानकारी उपलब्ध कराई है जो आपके लिए उपयोगी होगी।
राशन कार्ड फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड
जैसा कि आप सभी राशन कार्ड के महत्व को जानते होंगे। राशन कार्ड एक गरीब परिवार के लिए कितना महत्वपूर्ण है और सरकार हमें राशन कार्ड के माध्यम से कई सारे लाभ प्रदान करती है। कई सरकारी योजनाओं का भी लाभ हमें राशन कार्ड के माध्यम से प्रदान किया जाता है। इसलिए सभी गरीब परिवार के पास राशन कार्ड होना जरूरी है। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप राशन कार्ड फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करके राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हम आपको बता दें कि Ration Card Form PDF आपके राज्य के खाद्य विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। आप पीडीऍफ़ फॉर्मेट में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और इसे प्रिंट करके सावधानी से भरकर जमा कर सकते हैं। यानि अब आपको राशन कार्ड फॉर्म के लिए किसी सरकारी कार्यालय या राशन दुकान में जाने की जरूरत नहीं है।
राशन कार्ड की ग्रामीण लिस्ट हो गई जारी, देखिए लिस्ट में अपना नाम
Ration Card Form Pdf Download कैसे करे ऑनलाइन?
राशन कार्ड फार्म का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको nfsa.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां आपको अपने राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक मिल जाएगा। ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा –
- सबसे पहले आप अपने राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
- स्टेट फूड पोर्टल का होम पेज खुलने के बाद “मेनू” में दिए गए राशन कार्ड फॉर्म या “डाउनलोड” के विकल्प को सेलेक्ट कीजिए।
- चयन करने के बाद आपको अलग-अलग राशन कार्ड हेतु अलग आवेदन फॉर्म देखने को मिलेगा।
- आप बीपीएल, APL और अंत्योदय कार्ड का चयन करके “राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड लिंक” पर क्लिक कर लीजिए।
- अब आपके डिवाइस में पीडीएफ (pdf) फॉर्मेट में राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा।
- इसे प्रिंट करके सावधानी से जानकारी दर्ज करके सभी डॉक्यूमेंट के साथ खाद्य विभाग में जमा करके राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
E Ration Card Download : 2 मिनट में घर बैठे करें ई राशन कार्ड डाउनलोड
राशन कार्ड फॉर्म के साथ लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट
Ration Card Form Pdf Download करने के बाद इसे विधिवत भरकर आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा, इसके बाद ही खाद्य विभाग में इसे जमा करने के बाद आपका राशन कार्ड बन पाएगा –
- आधार कार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का)
- परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
- मतदाता पहचान पत्र।
- टेलीफ़ोन बिल
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मनरेगा जॉब कार्ड
- मोबाइल नंबर आदि।
स्टेट वाइज राशन कार्ड फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड लिंक (State Wise Ration Card Form Pdf Download Link)
अलग-अलग राज्यों के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर Ration Card Form Download Link उपलब्ध है। यहां हम अलग-अलग राज्यों के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट लिंक प्रदान कर रहे हैं जिससे आप डायरेक्ट अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करके स्टेट फूड पोर्टल में जा सकते हैं –
ऊपर हमने आपको राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट का लिंक उपलब्ध करा दिया है जिसके माध्यम से आप आसानी से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप अपने सवाल नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
New sarkari yojana update
Niraj Kumar
New sarkari update
The man is not avelobul from sigt do not sacksesfull guy I will hihih7h8h9j9j9j ihih8h8 ihoj8j ij8j8 ohijihjbiji hibiscus oh9h oho joho h8hh ihihug thug hibibbihi bihohii ihih ihoho ihih ibhih hoho hihi hihi ihbi ih8h hih ih8b8hh8 hihi ihih ihih 8h8h ihihr d5rff vyvu ihiuh yvuo tf5f hyctft mbjb kbiih oho ihih ihih7h ihii