SBI Shishu Mudra Loan Yojana 2024 : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत एसबीआई शिशु मुद्रा लोन योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत व्यवसायी अपने बिजनेस के लिए ₹50,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप कोई बिजनेस या स्टार्टअप ओपन करने के बारे में सोच रहे हैं और आपको वित्तीय व्यवस्था करने की आवश्यकता है तो एसबीआई शिशु मुद्रा लोन योजना आपके लिए बेहतर विकल्प है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की गई थी जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार बैंकों के माध्यम से व्यवसाईयों को अपने स्टार्टअप के लिए लोन उपलब्ध करा रही है।
अगर आप भी एसबीआई शिशु मुद्रा लोन का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करके लाभ ले सकते हैं। इस लेख में हम आपको SBI Shishu Mudra Loan Yojana 2024 की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जिसमें योजना के लाभ, लोन की राशि, रीपेमेंट अवधि, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज और स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया शामिल की गई है। यदि आपको बिजनेस लोन की जरूरत है तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
SBI Shishu Mudra Loan Yojana 2024
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मुद्रा लोन योजना के तहत व्यवसाईयों को ₹50,000 की राशि लोन के तौर पर दी जा रही है जिसका उद्देश्य लोगों की स्टार्टअप ओपन करने में मदद करना है। छोटे उद्यमी और व्यवसायी अपने व्यवसाय में नवीकरण के लिए या व्यवसाय को विकसित करने के लिए यह लोन प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई शिशु मुद्रा लोन लेने के लिए बैंक शाखा में जाकर आवेदन सबमिट करने की आवश्यकता होती है। हम आपको बता दें कि SBI Mudra Loan के तहत तीन श्रेणी में लोन प्राप्त किए जा सकते है –
- यदि आप एसबीआई मुद्रा योजना में शिशु लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ₹50,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- वहीं अगर आप एसबीआई किशोर मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 50,000 से ₹5,00,000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है।
- इसके अतिरिक्त एसबीआई तरुण मुद्रा लोन भी प्रदान करती है जिसके तहत 5 लाख से 10 लाख रुपए की राशि लोन के तौर पर ली जा सकती है।
अच्छी बात यह है कि आवेदनकर्ता को इसके लिए गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है। सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता मानदंडों के अनुसार आवेदक को लोन प्रदान किया जाता है।
एसबीआई शिशु मुद्रा लोन 2024 की विशेषताएं
State Bank Of India ने शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत बिना किसी गारंटी के ₹50,000 तक का लोन देने की योजना बनाई है जिसकी निम्नलिखित विशेषताएं हैं –
- आप एसबीआई शिशु मुद्रा लोन के तहत नया स्टार्टअप ओपन करने के लिए ₹5,0000 तक का लोन ले सकते हैं।
- स्टार्टअप ओपन करने के बाद अगर आप इसे विकसित करना चाहे तो एसबीआई, किशोर लोन और तरुण लोन के तहत 5 से 10 लाख रुपए तक का लोन भी ऑफर करता है।
- बता दें कि एसबीआई मुद्रा लोन योजना के तहत यदि आप शिशु लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको प्रति माह 1 प्रतिशत से 12% तक का ब्याज देना पड़ सकता है।
- इस लोन की रीपेमेंट अवधि 1 से 5 वर्ष तक निर्धारित है।
- आप स्वयं एसबीआई की शाखा में विजिट करके एसबीआई शिशु मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
SBI शिशु मुद्रा ऋण योजना 2024 के लिए पात्रता
यदि आपको एसबीआई शिशु मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करना है तो सुनिश्चित करें कि आप निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के दायरे में आते हैं –
- सुनिश्चित करें कि आप नया स्टार्टअप ओपन करने के लिए शिशु मुद्रा लोन ले रहे हैं।
- इस लोन के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो सकती है।
- सुनिश्चित करें कि आप स्वयं के व्यवसाय के लिए यह लोन प्राप्त करना चाहते हैं।
- यह जरूरी है कि आपके पास एक पंजीकृत फर्म है।
- आपके पास स्वयं का बैंक अकाउंट होना चाहिए जो कम से कम पिछले 3 वर्ष से एक्टिव हो।
PM Mudra Loan Yojana : बिजनेस के लिए सरकार दे रही है 10 लाख रुपए लोन
SBI Shishu Mudra Loan Required Document
SBI Shishu Mudra Loan के लिए जरूरी है कि आप निम्नलिखित दस्तावेजों की पूर्ति करें –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक स्टेटमेंट
- आईटीआर रिटर्न
- इनकम प्रूफ जैसे कि सैलरी स्लिप
- स्टार्टअप प्रोजेक्ट प्रमाण आदि।
SBI Shishu Mudra Loan Yojana 2024 के लिए अप्लाई कैसे करें?
SBI Shishu Mudra Loan Yojana के लिए अप्लाई करने का Step To Step प्रोसेस नीचे बताया गया है, आपको इन चरणों का अनुसरण करना है –
- सबसे पहले आपको एसबीआई शिशु मुद्रा लोन हेतु आवेदन करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
- इसके बाद संबंधित अधिकारियों से लोन से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करनी होगी।
- अधिकारियों द्वारा आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी, इसके बाद आप लोन के आवेदन पत्र की मांग कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र प्राप्त हो जाने के बाद इस पत्र में मांगे गए जरूरी विवरण को सावधानी से दर्ज करना होगा और इसके साथ जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
- सारे डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने के बाद अधिकारियों द्वारा उनकी जांच पड़ताल की जाएगी।
- अगर सारे दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
- लोन अप्रूव होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
SBI Shishu Mudra loan lene ke liye loan lene ke liye call Karen +91 8961766739 ya WhatsApp Karen 8961766739
Hum ko b loan chahiye
YES it’s my
Modi ji bahut achcha kam kar rahe hain business loan de rahe hain
Garibo ke Ji Bhagwan hai Modi ji
Mujhe madad chahie apna business karna hai 100000
Mujhe madad chahie
SBI Shishu Mudra Loan Yojana 2024 : बिजनेस के लिए मिल रहा 50000 रूपये तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई call me +91 8961 766739
Veri nice working modi ji
Tq
Narana maruthik kumari hai
Modi ji bahut achcha kam kar rahe hain business loan de rahe hain
Garibo ke Ji Bhagwan hai Modi ji
Mujhe madad chahie apna business karna hai
Mujhe business karna hai loan chahie
Sir Hamko Lon ki jaurt hai goat farming ke liye 50000 tak ke jaurt hai
आटा प्लान्ट हेतु
Sir Mujhe shishu mudra lon lenahe mey ak dokan suruybat korne keliya
SBI Shishu Mudra Loan Yojana 2024 : Ghar Baithe loan de raha hai Suvidha pane ke liye call Karen +918961766739 yah WhatsApp Karen8961766739
Hotel Navnath C lo