SBI Pension Seva Portal 2024 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया करीब 54 लाख पेंशन भोगियों को सेवा प्रदान कर रहा है लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यही सेवाएं अब आपको एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर भी मिलेगी। अगर आप SBI के पेंशन भोगी ग्राहक हैं तो अब आपको बैंकिंग सेवाओं के लिए बैंक के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से पेंशन से जुड़ी जानकारी और अन्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
आगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि SBI Pension Seva Portal क्या है, इसका उद्देश्य और लाभ क्या हैं, इस पोर्टल पर पेंशनर्स को कौन सी सुविधाएं मिलेगी और एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर पंजीकरण और लॉगिन की प्रक्रिया क्या है? ये जानकारी वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इन्हें जाने बिना आप SBI Pension Seva Portal Registration और Login नहीं कर पाएंगे। पोर्टल की समस्त जानकारी के लिए किस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
SBI Pension Seva Portal क्या है?
SBI Pension Seva Portal एक ऐसी वेबसाइट है जिसके तहत पेंशन भोगियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती हैं। इस पोर्टल के माध्यम से पेंशनभोगी अपनी पेंशन से संबंधित सारी जानकारी जैसे पेंशन ट्रांजैक्शन डीटेल्स, पेंशन प्रोफाइल डिटेल्स, इन्वेस्टमेंट संबंधित डिटेल एवं अन्य सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। पहले ग्राहकों को पेंशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब SBI Pension Seva Portal 2024 के लॉन्च होने के बाद ग्राहकों को इस समस्या से राहत मिली है।
इसका लाभ प्राप्त करने के लिए पेंशनर को SBI Pension Seva Portal पर पंजीकरण करने की आवश्यकता है। बता दें कि यह पोर्टल ना केवल पेंशनर को ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया कराता है बल्कि बैंक और पेंशनर के बीच समन्वय स्थापित करके पारदर्शिता भी विकसित करता है। यदि आप इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं तो आगे हम आपको एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल का उद्देश्य क्या है?
SBI Pension Seva Portal को विकसित करने का उद्देश्य पेंशन भोगियों को पेंशन से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराना है ताकि उन्हें पेंशन की डिटेल्स जानने के लिए भटकना ना पड़े। इस पोर्टल के माध्यम से पेंशन धारकों को सरलता से पेंशन संबंधित जानकारी मिल जाती है। पोर्टल पर उपलब्ध तमाम सुविधाएं उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने पेंशन प्रसंस्करण के लिए भारत सरकार की एजेंसियों (जैसे रेलवे, रक्षा, डाक, दूरसंचार एवं नागरिक आदि) राज्य सरकार विभागों और विभिन्न स्वायत्त निकायों के साथ सहयोग स्थापित किया है ताकि सर्वोत्तम सेवाएं एवं सुविधाएं पेंशनर्स तक पहुंचाई जा सके।
डेरी फार्म खोलने के लिए सरकार दे रही 12 लाख रूपए का लोन, ऐसे करे आवेदन
SBI Pension Seva Portal पर कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करता है –
- पेंशन प्रोफाइल डिटेल्स
- इन्वेस्टमेंट का विवरण
- जीवन प्रमाण पत्र स्टेटस
- पेंशन ट्रांजैक्शन डीटेल्स
- पेंशन स्लिप डाउनलोड करने की सुविधा
- फॉर्म 16 डाउनलोड करने की सुविधा
- एरिया कैलकुलेशन शीट को डाउनलोड करने की सुविधा आदि।
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल के लाभ क्या-क्या हैं?
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पंजीकरण करने पर पेंशनर को निम्न लाभ प्राप्त होते हैं –
- SBI पेंशन सेवा पोर्टल के माध्यम से पेंशनर अपनी पेंशन से संबंधित सारी डिटेल्स ऑनलाइन या एसएमएस के माध्यम से उनके मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।
- अब पेंशन स्लिप की सभी जानकारी भी एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है।
- इस पोर्टल से पेंशन स्लिप, फॉर्म 16 और एरिया कैलकुलेशन शीट डाउनलोड भी की जा सकती है।
- पेंशन स्लिप की सभी जानकारी पेंशन पेइंग ब्रांच के ई-मेल द्वारा ज्ञात की जा सकती है।
- अब जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की सुविधा भी ऑनलाइन इसी पोर्टल पर उपलब्ध है।
- इस पोर्टल के माध्यम से पेंशनर्स बचत योजना के तहत आवेदन भी कर सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त जीवन सेवा नीति, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, रक्षा, राजस्थान रेलवे और सीपीएओ आदि की विस्तृत जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मिलेगा 3 लाख लोन और 15000 रूपये
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें? (SBI Pension Seva Portal Registration Process)
SBI Pension Seva Portal Online Registration के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप सहजता से एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप SBI Pension Seva की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जिसका डायरेक्ट लिंक https://www.pensionseva.sbi/ है।
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद दिए गए “Registration” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आप नए पेज पर पुनर्निदेशित कर दिए जाएंगे जहां आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सावधानी से भरें।
- फॉर्म में मांगे गए विवरण भरने के बाद दिए गए “Next” के विकल्प पर क्लिक करें।
- आप पुनः नए पेज पर पहुंच जाएंगे, इसमें नया पासवर्ड दर्ज करके उसकी पुष्टि करें।
- अब भविष्य के संदर्भ के लिए आपसे दो Security Question पूछे जाएंगे, आप दो सुरक्षा प्रश्नों का चुनाव करके जवाब सबमिट कर दें। इसकी आवश्यकता तब होगी जब आप किसी स्थिति में अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको इन इन प्रश्नों की आवश्यकता होगी।
- अब आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा, इस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एसबीआई पेंशन सेवा लॉगिन का पेज ओपन हो जाएगा, यानि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें? (SBI Pension Seva Portal Login)
SBI पेंशन सेवा पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद लॉगिन करने के लिए निम्न चरणों का अनुसरण करें –
- पहले आप SBI Pension Seva की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
- वेबसाइट खोलने के बाद होम पेज में दिए गए “Sign In” के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए।
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इसके लॉगिन डिटेल्स जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके दिए गए लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर लीजिए।
- क्लिक करते ही आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे और यहां उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।