.

MP Prasuti Sahayata Yojana 2024 : गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16000 रुपए की आर्थिक सहायता, जाने आवेदन प्रक्रिया

MP Prasuti Sahayata Yojana

MP Prasuti Sahayata Yojana 2024 : श्रमिक परिवार की गर्भवती महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कई योजनाएं लेकर आई है ताकि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को उचित देखभाल सहित उचित पोषण भी प्राप्त हो सके। ऐसी ही एक योजना एमपी प्रसूति सहायता योजना चलाई जा रही है। जिसमें राज्य के कमजोर और गरीब श्रमिक परिवार की गर्भवती महिलाओ को गर्भावस्था के दौरान 16,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। सभी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

योजना से जुड़ी सारी जानकारियां हमने इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने की कोशिश की है। अगर आप जानना चाहते हैं कि एमपी प्रसूति सहायता योजना क्या है? योजना का लाभ क्या है? इसका उद्देश्य क्या है? योजना का लाभ लेने के लिए आप योग्य हैं या नहीं और आप किस तरह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं? तो इसकी विस्तृत जानकारी इस लेख में उपस्थित है। सभी जानकारी के लिए आपको बस इस लेख को अंत तक पढ़ने की जरुरत है।

MP Prasuti Sahayata Yojana 2024

श्रमिक परिवार की गर्भवती महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एमपी प्रसूति सहायता योजना की शुरुआत की गई है ताकि गर्भावस्था के दौरान 16,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त करके महिलाएं उचित स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ अच्छा पोषण प्राप्त करके अच्छे से जीवन यापन कर सकें। योजना की कुछ पात्रताओं को पूरा करते हुए महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। चलिए इस योजना को और विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं।

मध्य प्रदेश प्रसूति सहायता योजना श्रमिक परिवार की गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही है। यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत गर्भावस्था के अंतिम 3 महीने में श्रमिक महिलाओं को उनके वेतन का 50% हिस्सा आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात प्रसव के बाद महिलाओं को चिकित्सा के दौरान लगने वाले खर्च को पूर्ण करने के लिए ₹1000 की धनराशि दी जाएगी। वहीं योजना के अंतर्गत योजना का लाभ ले रही महिला श्रमिक के पति को 15 दिनों का पितृत्व लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

एमपी प्रसूति सहायता योजना का उद्देश्य क्या है?

असंगठित क्षेत्र की ऐसी महिलाएं जो मजदूरी कर रही हैं और गर्भावस्था के दौरान भी घर चलाने के लिए मजदूरी का कार्य छोड़ नहीं पाती, ऐसी महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार प्रसूति सहायता योजना लेकर आई है। कुछ महिलाएं ऐसी है जो गर्भावस्था के समय मजदूरी नहीं कर पाती है जिसकी वजह से उनके परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाता है।

साथ ही मजदूरी न मिलने से महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित रहना पड़ता है। सरकार चाहती है कि ऐसी अवस्था में महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधित जरूरत को पूर्ण किया जाए इसलिए प्रसूति सहायता योजना के तहत श्रमिक महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है ताकि महिलाएं अपने और अपने बच्चे की सही देखभाल कर सके।

MP Prasuti Sahayata Yojana के लाभ और विशेषताएं क्या हैं?

प्रसूति सहायता योजना श्रमिक महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत वित्तीय सहायता के साथ अन्य लाभ ही उन्हें मिलते हैं –

  • MP Prasuti Sahayata Yojana राज्य की श्रमिक महिलाओं के लिए चलाई जा रही है।
  • इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश राज्य की श्रमिक महिलाओं को ही दिया जाएगा।
  • महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उचित स्वास्थ्य व्यवस्था और पोषण हेतु 16,000 रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।
  • गर्भावस्था के अंतिम 3 महीने में महिलाओं को उनकी मजदूरी का 50% हिस्सा आर्थिक लाभ के रूप में दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत वे महिलाएं लाभान्वित होगी जो गर्भावस्था के दौरान मजदूरी कर नहीं पाती हैं और मजदूरी न मिलने से उन्हें कोई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • इसके अतिरिक्त प्रसव के दौरान लगने वाले चिकित्सा खर्च हेतु सरकार ₹1000 की धनराशि हितग्राही महिलाओं को प्रदान करेगी।
  • ऐसी महिलाएं जो जननी सुरक्षा योजना के तहत पात्र हैं, वह भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगी।
  • बता दें कि इस योजना के अंतर्गत महिला को पहली बार गर्भधारण करने पर मातृत्व वंदन योजना के अंतर्गत प्रथम और द्वितीय किस्त में ₹3000 का भुगतान किया जाएगा।
  • शेष राशि “श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना” के माध्यम से प्रदान महिलाओं को दी की जाएगी।

Janani Suraksha Yojana : सरकार इन महिलाओं को दे रही है आर्थिक मदद

MP Prasuti Sahayata Yojana के लिए पात्रता

मध्य प्रदेश प्रदोष प्रसूति सहायता योजनाके अंतर्गत कुछ पत्रकारों का निर्धारण किया गया है जिन्हें पूर्ण करने वाली महिलाएं योजना की हितग्राही बन सकती हैं। अतः आवेदिका को सुनिश्चित करना होगा कि वह निम्न पात्रता मानदंडों को पूरा करती है –

  • केवल मध्य प्रदेश राज्य की श्रमिक महिलाएं ही प्रसूति सहायता योजना की हितग्राही हो सकती है।
  • श्रमिक महिला अगर मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी है तो उसे इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि आवेदिका के पास खुद का बैंक अकाउंट हो जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।
  • 18 वर्ष से अधिक उम्र की गर्भवती श्रमिक महिला ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एलिजिबल है।
  • मध्य प्रदेश प्रसूति सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को ध्यान रखना है कि वह इस योजना का आवेदन फार्म प्रसव की तारीख से 6 महीने पहले भर सकती है।
  • समय पर आवेदन न कर पाने की स्थिति में महिलाओं को डिलीवरी के पहले अथवा तुरंत बाद आवेदन करना होगा।

MP Prasuti Sahayata Yojana के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

एमपी प्रसूति सहायता योजना के तहत आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आपूर्ति करनी होगी –

  • आधार कार्ड
  • गर्भावस्था का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • डिलीवरी संबंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • श्रम कार्ड

एमपी प्रसूति सहायता योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

मध्य प्रदेश राज्य की वे महिलाएं जो प्रसूति सहायता योजना का लाभ लेने की इच्छा रखती हैं, उन्हें आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • एमपी प्रसूति सहायता योजना का लाभ लेने की इच्छुक गर्भवती महिलाओं को आवेदन करने के लिए सबसे पहले नजदीकी लोग स्वास्थ्य केंद्र एवं परिवार कल्याण विभाग में विजिट करना होगा।
  • कार्यालय में जाने के बाद योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  • जानकारी लेने के बाद योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
  • यदि महिलाएं चाहे तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट से भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकती है।
  • आवेदन फॉर्म मिल जाने के बाद इसमें पूछी गई आवश्यक जानकारी जैसे कि नाम, पता, आधार नंबर, गर्भावस्था की तारीख इत्यादि की सही जानकारी देनी होगी।
  • जानकारियां देने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फार्म को वापस इस कार्यालय में जमा करना होगा जहां से आपने इसे प्राप्त किया था।
  • इस तरह आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और संबंधित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन तथा अन्य दस्तावेजों की समीक्षा की जाएगी।
  • यदि सारी जानकारी सही पाई जाती है तो आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

7 thoughts on “MP Prasuti Sahayata Yojana 2024 : गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16000 रुपए की आर्थिक सहायता, जाने आवेदन प्रक्रिया”

  1. मेरा नाम पूजा पत्नी सुरेश कुमार
    पता २८२ चाचोडी रो ड घानचियों का बेरा इटन्द्रा चारणान जिला पाली राजस्थान 306115
    Rani pali
    Main 4 month se pregnant hu

    Reply
  2. में 4महीना पेगनेशी हैं

    Reply

Leave a Comment