Aadhar Card Address Change Online : आधार कार्ड को हर 10 साल में बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय विवरण के साथ अपडेट करना जरूरी होता है ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना ना रहे। Aadhar Card हर भारतीय की एक अद्वितीय पहचान है इसलिए इस कार्ड में सभी जानकारियां सही और अपडेटेड होनी जरूरी है। अगर आपने अपना पता भी बदला है तो उसे भी आपको अपने आधार कार्ड में चेंज करना होगा वरना आगे जाकर आपको कई परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है।
जैसा कि आप जानते हैं कि आधार कार्ड के जरिए सरकार कई स्कीमों का लाभ देती है तो इनका लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड में हर एक जानकारी अपडेटेड होनी जरूरी है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Aadhar Card Address Change Online कैसे करे या आधार कार्ड में पता कैसे बदले इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसके बाद आप अपने घर बैठे 2 मिनट में अपने आधार कार्ड में पता बदल सकते हैं।
आधार कार्ड में पंजीकृत पता बदलें
आधार केवल निवास प्रमाण पत्र के रूप में भी उपयोग में लाया जाता है इसलिए जरूरी है कि हर व्यक्ति के आधार कार्ड में सही पते की जानकारी हो। अगर आपने अपना ऐड्रेस चेंज किया है तो जल्दी ही अपना आधार कार्ड एड्रेस अपडेट करा लीजिए ताकि आपको आगे कोई दिक्कत ना हो। वहीं अगर आधार कार्ड में आपका गलत पता रजिस्टर हो गया है या वर्तनी या पिनकोड त्रुटियां हैं तो भी आपको आधार कार्ड में पता सुधरवाना जरूरी है।
अगर आप चाहें तो आधार पंजीकृत केंद्रों पर ऑफलाइन अपना आधार कार्ड एड्रेस चेंज करवा सकते हैं लेकिन अब UIDAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधार कार्ड का पता ऑनलाइन बदलने के लिए ऑनलाइन सर्विस जारी कर दी है जिसकी पूरी गाइडलाइन इस आर्टिकल में उपलब्ध है।
राशन कार्ड बनवाने के लिए यहां से करें आवेदन, इस नयी पोर्टल से
आधार में पता कैसे बदले ऑनलाइन? (Aadhar Card Address Change Online)
किसी भी कारणवश आधार कार्ड में पता बदलवाना है तो आधार पता ऑनलाइन अपडेट करने की विस्तृत प्रक्रिया नीचे बताई गई है, आप नीचे दिए गए आसान से चरणों का अनुसरण कीजिए –
- सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
- अब अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करके myAadhaar पोर्टल पर Login कर लें।
- फिर “Update Your Aadhar Details” के कॉलम पर जाएं और “Address Update” के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद अगले चरण में “अपडेट आधार ऑनलाइन” के टैब पर क्लिक कर दें।
- फिर आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, इसमें आपको कुछ दिशा निर्देश मिलेंगे, इन्हे पढ़ लें और “Proceed” करें।
- फिर एड्रेस पर क्लिक करके “आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इतना करते ही एक फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें आपको आपका पुराना पता देखने को मिलेगा और नीचे कुछ व्यक्तिगत विवरण मांगे जाएंगे, इन्हे दर्ज करके नया पता दर्ज करें और डाकघर का चयन करें।
- इसके बाद “‘वैध सहायक दस्तावेज़ प्रकार” के विकल्प को चुनकर पते के प्रमाण पत्र को सेलेक्ट करके दस्तावेज़ अपलोड करें और “Next” पर क्लिक करें।
- अभी सारे विवरण का अच्छे से अवलोकन करके 50 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस का भुगतान कर लें।
- इतना करने के बाद आपको एक SRN Number मिलेगा, इसे Save कर लें।
- इतना करने के बाद UIDAI के पास आपका आधार एड्रेस बदलने की रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी और 1 महीने के अंदर आपका आधार एड्रेस अपडेट हो जाएगा।
Aadhar Card Address Change Required Document
Aadhar Address Change करने के लिए कुछ प्रमाण पत्रो की आवश्यकता होगी जिनकी आपूर्ति आपको करनी होगी, ये दस्तावेज निम्नलिखित हैं –
- आधार कार्ड नंबर
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- विकलांगता कार्ड (अगर हो तो)
- मनरेगा/एनआरईजीएस जॉब कार्ड
- बिजली बिल या टेलीफोन बिल
- बीमा पॉलिसी
- गैस कनेक्शन आदि।
अपने आधार कार्ड में मन पसंदीदा फोटो को करें अपडेट
आधार कार्ड अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें?
आधार अपडेट आवेदन कर लेने के बाद आप निम्न मार्गदर्शिका का पालन करते हुए अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कीजिए।
- फिर “My Aadhar” के तहत दिए गए “Aadhar Update Status Check” के विकल्प पर क्लिक कर लीजिए।
- अभी अपना SRN Number दर्ज करके Captcha Code डालें और Submit कर दें।
- इतना करने के बाद Aadhar Card Address Update के आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।
Hi
Hi sr may aadarsh.chnaj karna hata hu
Mera Aadhar Card vate karna hai
Mere Aadhar Card ko update karna hai
Hi
Mera mobil number cheng karna hai
Pahele adhaar site chalu karo fir bolo abhi to
Cm ladki yojna chalu hai bhut sari bhanoke adhaar update karvana hai
How we can update our address online website not opening. Kindly educate us how address can change online.
Uidai.gov.in website not opening kindly why this website not opening WE have to update our address
Hi
Hikundan
Hii sir me dnyaneshwari nagpur is the city