Rajasthan Palanhar Yojana 2024 : राजस्थान सरकार द्वारा बच्चों के हित में अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है- “राजस्थान पालनहार योजना”। इस योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार अनाथ बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
आप सभी जानते हैं कि अनाथ और बेसहारा बच्चों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राजस्थान पालनहार योजना की शुरुआत की है। आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इसमें हम आपको राजस्थान पालनहार योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप राजस्थान पालनहार योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बनें रहें।
राजस्थान पालनहार योजना क्या है
राजस्थान पालनहार योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार अनाथ और असहाय बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चे को 1000 रुपए प्रतिमाह और अतिरिक्त 2000 रूपये प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता राशि कपड़े और स्वेटर वगैरह खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी। इस राशि से वे अपनी पढ़ाई अच्छे से कर पाएंगे और बाकी के खर्चे भी निकाल पाएंगे। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इस योजना के लिए आवेदन करना होगा।
राजस्थान पालनहार योजना का उद्देश्य
अनाथ और असहाय बच्चों को शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। राजस्थान में ऐसे बहुत से बच्चे हैं, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई है और वे अपने रिश्तेदारों के पास या किसी संस्था में रहते हैं। इस कारण उन्हें पैसों की कमी होना स्वाभाविक है। कुछ बच्चों को ऐसी स्थिति में कम उम्र में ही काम करना पड़ता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान पालनहार योजना की शुरुआत की गई है।
राजस्थान पालनहार योजना के लाभ और विशेषताएं
- इस योजना के जरिए अनाथ और असहाय बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- राजस्थान पालनहार योजना के तहत 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को प्रतिमाह 500 रुपए तथा विद्यालय में दाखिला लेने के बाद 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जाएंगे। उन्हें हर साल 2000 रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता राशि कपड़े, जूते स्वेटर जैसी अन्य चीज खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी।
राजस्थान पालनहार योजना के लिए पात्रता
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- बच्चों का पालन पोषण करने वाले परिवार की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत बच्चों को 2 वर्ष की आयु से आंगनबाड़ी केंद्र तथा 6 वर्ष के आयु से विद्यालय भेजना होगा।
राजस्थान पालनहार योजना से संबंधित आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पंजीकरण का प्रमाण पत्र (आंगनबाड़ी केंद्र या विद्यालय का)
- मृत्यु प्रमाण पत्र (माता या पिता का)
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- चालू मोबाइल नंबर
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana
राजस्थान पालनहार योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
यदि आप राजस्थान पालनहार योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब इस वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद राजस्थान पालनहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आवेदन लिंक का चयन करें।
- अब आगे की प्रक्रिया को फॉलो करते हुए इस योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म को भरें।
- मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड कर देवें।
- अंत में सबमिट के विकल्प का चयन करें।
- इस प्रकार अपने सफलतापूर्वक राजस्थान पालनहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लिया है।
- भविष्य में उपयोग के लिए इसकी प्रिंटआउट ली जा सकती है।
1 thought on “Rajasthan Palanhar Yojana 2024 : इन बच्चों को मिलेंगे 1000 रुपए प्रतिमाह और अतिरिक्त 2000 रूपये (प्रतिवर्ष), ऐसे करें आवेदन”
Comments are closed.