Post Office MIS Yojana 2024 : आज के इस लेख में हम आपके लिए Post Office MIS Yojana की जानकारी लेकर आए हैं जो छोटी बचत की अनुमति देती है। जैसा कि आपको पता होगा कि पहले बैंक की सुविधा ना होने की स्थिति में डाकघर में ही पैसे जमा करके ब्याज प्राप्त किए जाते थे और तब से डाकघर की बचत योजना पर लोगों का विश्वास बना हुआ है। पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना भी एक विश्वशनीय योजना है जिसके तहत सिंगल या जॉइंट अकाउंट ओपन करके और पैसे निवेश करके अपनी पात्रता के अनुसार आप 7.40% तक का ब्याज वार्षिक रूप से प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन बता दें कि योजना के अनुसार ग्राहकों को यह राशि मासिक रूप से देय होगी। इस स्कीम को समझने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा, इसमें हम बताएंगे कि पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना क्या है, इसका लाभ लेने के लिए किस प्रकार निवेश करना होगा, इसकी योग्यता, लाभ और लगने वाले दस्तावेज क्या हैं, एवं इस स्कीम के तहत मासिक रूप से कैसे आय प्राप्त होगी। संपूर्ण जानकारी के लिए आपको यह लेख शुरू से आखिर तक विस्तार से पढ़ना होगा।
Post Office MIS Yojana क्या है?
सर्वप्रथम यह समझना होगा कि पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना क्या है और यह कैसे काम करती है। तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि इस स्कीम में पहले आपको एक सिंगल या जॉइंट अकाउंट खोलने की आवश्यकता है जिसके बाद अपने अकाउंट में 1500 रुपए से अधिकतम 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इसकी परिपक्वता अधिकतम 5 साल की है जिसमें आपको 7.40% वार्षिक ब्याज (वर्तमान में) प्राप्त होगा।
वहीं अगर आप जॉइंट में अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। पैसे निवेश करने के बाद आपको महीने की अंतिम तिथि को योजना के नियम के अनुसार ब्याज राशि जोड़कर मासिक आय प्राप्त होगी, इस उदाहरण से आप इस स्कीम को अच्छे से समझ सकते हैं –
उदाहरण के लिए अगर आपने 9 लाख रुपए का निवेश किया है और आपको 7.40% वार्षिक ब्याज दर प्राप्त हो रही है तो 5 साल की अवधि में परिपक्वता तक यह राशि 12 लाख 33 हजार रुपए बन जाएगी, जिसमें 3 लाख 33 हजार रुपए ब्याज राशि है। यह राशि आपको 5 साल तक मासिक किस्तों में देय होगी, यानि हर महीने इस स्कीम के तहत आप निवेश किए गए पैसों के अतिरिक्त ब्याज राशि से मासिक रूप से 5500 रुपए की कमाई कर पाएंगे।
यह कम जोखिम वाली योजना है जिसके तहत व्यक्तिगत एवं संयुक्त खाताधारक पैसे निवेश करके आय अर्जित कर सकते हैं। वृद्धजनों के लिए यह स्कीम काफी अच्छी है, क्योंकि इस योजना के तहत मिलने वाली ब्याज राशि के माध्यम से वे अपनी बुनियादी जरूरत को आसानी से पूर्ण कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया महिलाओं को दे रही 25 लाख तक लोन, ऐसे करे अप्लाई
Post Office Monthly Income Scheme का उद्देश्य क्या है?
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम एक बचत योजना है जिसके तहत व्यक्तिगत या संयुक्त दोनों प्रकार से रुपए जमा करके 5 वर्षों तक के लिए निवेश किया जा सकता है और इस समय सीमा के उपरांत योजना के परिपक्व होने तक 7.4% वार्षिक ब्याज दर से हर महीने कुछ आय अर्जित की जा सकती है। यह एक अच्छी बचत योजना है जिसका उद्देश्य नागरिकों को बचत के प्रति प्रोत्साहित करना है ताकि वे हर महीने अपने अतिरिक्त खर्चों के लिए वित्तीय व्यवस्था करने में सक्षम हों।
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना के लाभ क्या है?
- इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्तिगत एवं संयुक्त दोनों प्रकार का खाता खुलवाया जा सकता है।
- योजना के तहत 5 वर्षों तक रुपए का निवेश किया जाता है और एक बार 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद इस योजना को आगे और 5 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है, यानि आप पुनः निवेश कर वापस इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- इसमें आपकी धनराशि बिल्कुल सुरक्षित रहेगी और इस राशि पर आप हर महीने अच्छा ब्याज प्राप्त कर अतिरिक्त आय अर्जित कर पाएंगे।
- Post Office MIS Yojana 2024 में 1500 रुपए से अधिकतम 9 लाख रुपए और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है।
- जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 वयस्क खाताधारक हो सकते हैं जिन्हें हर महीने बराबर हिस्सो में आय प्रदान की जाती है।
- ग्राहक इस अर्जित आय को अपने बचत खाते में आसानी से स्थानांतरित कर पाएंगे।
- योजना के तहत डाकघर में आप एक से अधिक खाते स्वयं के नाम पर खुलवा कर लाभ ले सकते हैं।
- वहीं इस योजना में नॉमिनी को नामांकित करने की भी सुविधा है जिसे अकाउंट खोलने के बाद बदला भी जा सकता है।
आधार कार्ड से मिलेगा 10 लाख तक लोन, सरकार देगी 35% की सब्सिडी
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना 2024 की पात्रता
सभी इच्छुक ग्राहक जान लें कि इस स्कीम का लाभ उन नागरिकों को मिलेगा जो इस योजना की पात्रता/शर्तों को पूर्ण करेंगे, अतः निम्न शर्तों से अपनी योग्यता का मिलान कर जांच लें कि आप इस पात्रता के दायरे में आते हैं या नहीं –
- डाकघर मासिक आय योजना का लाभ भारत के नागरिक ही ले सकते हैं। विदेशी व्यक्तियों को इस योजना के तहत लाभान्वित नहीं किया जाएगा।
- इस योजना का लाभ 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिक बालक या बालिका भी उठा सकते हैं लेकिन 18 वर्ष की आयु के बाद उन्हें अपना अकाउंट माइनर से वयस्क में बदलना होगा।
- नाबालिक व्यक्ति यदि इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उनके बदले कोई वयस्क व्यक्ति ही उन्हें योजना के तहत नामांकित कर सकता है।
- इस योजना में एकल खाता धारक अधिकतम ₹9 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है, वहीं संयुक्त खाता धारक अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। संयुक्त खाता धारक का तात्पर्य 2 या 3 खाताधारक से है।
Post Office MIS Yojana से जल्दी पैसे निकालने के नियम
यदि निवेशक पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना की अवधि पूर्ण होने से पहले निवेश किए गए पैसे को निकालना चाहते हैं, तो आपको हम बता देना चाहेंगे कि नीचे दिए गए नियमों के आधार पर आय में कुछ कटौती के साथ आपको आपका पैसा मिल जाएगा –
- यदि आप अवधि के 1 साल पूर्ण होने से पहले ही पैसे निकालते हैं तो इस पर आपको योजना का कोई भी लाभ प्राप्त नहीं होगा।
- यदि आप 1 साल से 3 साल के बीच पैसे निकालते हैं तो आपकी आय में 2% की कटौती जुर्माने के रूप में की जाएगी और आपको पूर्ण जमा राशि वापस कर दी जाएगी।
- अगर आप 3 साल से 5 साल के बीच जमा धनराशि निकालते हैं तो 1% की कटौती जुर्माने के रूप में होगी और पूर्ण धनराशि आपको वापस कर दी जाएगी।
Post Office MIS Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र आदि।
Post Office MIS Yojana में निवेश कैसे करें?
योजना का लाभ लेने के लिए सही तरीके से आवेदन करना बेहद जरूरी है, इसलिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए और Post Office MIS Yojana का आवेदन फार्म भरिए –
- Post Office MIS Yojana का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले डाकघर जाकर सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए योजना आवेदन फार्म भरना होगा।
- आपको इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी विस्तृत रूप से और सावधानी से दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद इस फार्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की प्रतिलिपियों को संलग्न करके दिए गए स्थान पर अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
- इसके बाद आपको सभी दस्तावेज आवेदन फार्म सहित डाक घर में जमा करना होगा।
- सभी जानकारी की जांच करने के बाद आपको इस योजना का लाभ का लाभ दिया जाएगा।
New Sarkari yojan update
bakri palan Yojana home credit loan pm Mudra finance Ghar Baithe loan prapt Karen loan lene ke liye call Karen +91 8961766739 ya WhatsApp Karen +918961766739
pm Mudra finance home credit loan bakri palan Yojana loan lene ke liye call Karen govarment Sarkar Ke taraf se loan Diya ja raha hai Ghar Baithe loan prapt Karen call Karen +91 8961766739 yah WhatsApp Karen +918961766739
Bakri Palan Loan Yojana 2024 : बकरी पालन पर मिल रहा 50 लाख तक का लोन, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन call me +918961766739 ya WhatsApp Karen +91 8961766739
I m a senior citizen
Can u Let’s me know about the scheam
Like post office MIS.
Chhote LAl Ahirwar
9213319324
Ankit Kumar.. phone number..8969048946
Msme loan ka liya contact kar
7433000774
Sir hamko India post payment Bank ka CSP chahiye sir hum kaam krna chahte hai plazzz sir
Mera naam Priyanka hai main graduate hun mujhe bhi naukari karni hai
Sir me 12 fass hu our graduate bhi kar liya hu mujhe jop chahiye
Please help me 🙏
Agent ka kam karlonge?
Sar muje be chaya job
Sir m post graduate hu .muje ye job krni hai