PM Sauchalay Yojana 2024 : वर्तमान प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री शौचालय योजना की शुरुआत की गई है। हर घर में शौचालय और स्वच्छता के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह योजना संचालित की जा रही है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ बनाना है। योग्य और पात्र नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत यदि आप अपने घर में शौचालय का निर्माण करते हैं, तो सरकार की तरफ से 12,000 रुपए की राशि आपको प्रदान की जाएगी।
आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इसमें हम आपको प्रधानमंत्री शौचालय योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप प्रधानमंत्री शौचालय योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बनें रहें।
प्रधानमंत्री शौचालय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है
इस योजना का मुख्य उद्देश्य इंडिया के हर घर में शौचालय बनाना है, ताकि खुले में हो रही गंदगी और बीमारियों का सामना लोगों को ना करना पड़े। केंद्र सरकार की तरफ से शौचालय और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है। यह योजना गरीब परिवार को केंद्र में रखकर बनाई गई हैं।
जिन लोगों के पास अपने घर में शौचालय बनाने के लिए पैसे नहीं है, केंद्र सरकार उन्हें शौचालय बनाने के लिए पैसा देगी। महात्मा गांधी की 150वीं जन्मतिथि के अवसर पर 2 नवंबर 2019 को प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री शौचालय योजना की शुरुआत की थी। महात्मा गांधी का भी मानना था कि भारत को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी की इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की है।
PM Sauchalay Yojana : ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इस योजना का लाभ आप घर बैठे भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको सरपंच के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करवाना है। इस योजना के अंतर्गत शौचालय बनवाने के लिए 12000 रुपए दिए जाते हैं। केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को पिछले 5 सालों से चलाया जा रहा हैं। यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है।
शौचालय योजना के लिए आवेदन से संबंधित पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति के घर पर पहले से शौचालय बना हुआ नहीं होना चाहिए।
- गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करने वाले लोग ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए आवेदन करने से संबंधित आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- शौचालय के सामने खींचा हुआ फोटो
- परिवार आईडी और सदस्य आईडी
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
यदि आप इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो ग्राम पंचायत के मुखिया या सेक्रेटरी से मदद प्राप्त कर सकते हैं। यहां से आपको Offline आवेदन का फॉर्म प्राप्त हो जाएगा। इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से और ध्यानपूर्वक भर देवें और आवश्यक दस्तावेज भी साथ में संलग्न कर लेवें। अब इस भरें हुए आवेदन को सेक्रेटरी के पास जमा करवा देवें। सेक्रेटरी के द्वारा पास करते ही आपके बैंक खाते में 12,000 रुपए की राशि आ जायेगी।
प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
PM Sauchalay Yojana Online Apply : यदि आप मुख्यमंत्री शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहें “Citizen Corner” के विकल्प का चयन करें।
- अब “Application Form For IHHL” के विकल्प का चयन करें।
- अब अपने मोबाइल नंब , नाम, जिले का नाम और कैप्चा कोड को डालकर साइन इन करें।
- आगे की प्रक्रिया को जारी रखते हुए मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड की सहायता से लॉगिन करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प का चयन करें।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से और ध्यानपूर्वक भर देवें।
- आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड कर देवें।
- सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा, इसे भविष्य में उपयोग के लिए संभाल कर रखें।