NEET Cut Off 2024 : अब इतने नंबर पर मिलेंगे मेडिकल कॉलेज, यहाँ देखें कैटेगरी वाइज नीट कट ऑफ

NEET Cut Off 2024

NEET Cut Off 2024 : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट 2024 में शामिल होने वाले सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को हम बता दें कि NEET परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं और NEET Cut Off 2024 की जानकारी भी जारी कर दी गई है, इस लेख को पढ़कर आप जान सकते हैं कि इस वर्ष किस कैटेगरी का क्‍या कटऑफ निर्धारित किया गया है। The National Eligibility-cum-Entrance Test, NEET Cut Off 2024 के नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी बड़ी दुविधा में हैं कि Cutoff के बाद उन्हें MBBS College में सीटें मिल पाएगी या नहीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए यहां हम अभ्यर्थियों के मन में उठने वाले सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और बताएंगे कि इस बार एससी, एसटी, जनरल और ओबीसी के कितने अभ्‍यर्थी NEET की परीक्षा में पास हुए हैं और किस कैटेगरी का Neet Cut Off कितना है। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

NEET UG Cut Off 2024 Out

मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट के परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुके हैं। इस वर्ष जारी किए गए नतीजा के मुताबिक 67 अभ्यर्थियों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं और इस बार नीट का ओवर ऑल पासिंग रिजल्ट 56.4% रहा है।

ऐसे में स्टूडेंट जानना चाहते हैं NEET UG Cut Off 2024 कितना है क्योंकि इसी कट ऑफ के आधार पर अभ्यर्थियों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है। लेकिन कट ऑफ रिजल्ट के बारे में जानने से पहले यह जान लेना जरूरी है की कट ऑफ होता क्या है और इसकी आवश्यकता क्यों होती है तो चलिए मै आपको इसके बारे में थोड़ी जानकारी देता हूं।

नीट कटऑफ क्या है?

NEET Cut Off वह अंतिम रैंक है जिसके आधार पर किसी परीक्षार्थी को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। इसी कट ऑफ के आधार पर परीक्षार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं। NEET Qualifying Cutoff बहुत मायने रखता है क्योंकि जिन संस्थाओं में मेडिकल स्टूडेंट का एडमिशन लिया जाता है वह अपना-अपना कट ऑफ जारी करते हैं, यह वह न्यूनतम नंबर होता है जिसे प्राप्त करके कोई भी स्टूडेंट  मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकता है।

बता दें कि अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ रैंक भी अलग-अलग होते हैं। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष नीट कट ऑफ 2024 में बढ़ोतरी कर दी गई है, इसका कारण यह है कि इस बार टॉपर्स की लिस्ट काफी लंबी है और ऐसे में सीमित सीट होने के कारण स्टूडेंट को प्रवेश देने के लिए यह नंबर बढ़ाए गए हैं।

नीट कटऑफ की गणना

NEET Cut Off In Hindi में हम आपको बताना चाहेंगे कि यह कट ऑफ दो प्रकार का होता है – प्रवेश कटऑफ और योग्यता कटऑफ। नीट क्वालीफाइंग स्कोर वह न्यूनतम अंक है जो किसी परीक्षार्थी को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए चाहिए होता है, वहीं प्रवेश कट ऑफ की बात करें तो यह वह न्यूनतम रैंक है जिस पर अभ्यर्थी को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलता है। कट ऑफ के बाद स्टूडेंट के अंको की गणना की जाती है और जो स्टूडेंट कट ऑफ के बाद भी पासिंग अंक प्राप्त करते हैं उन्हें मेरिट सूची के आधार पर सरकारी और निजी कॉलेजों के लिए राज्यवार मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है।

टीसीएस में घर बैठे जॉब करने का सुनहरा मौका, सैलरी 29160 रूपये, जल्दी करे अप्लाई

NEET Cut Off 2024 Category Wise

ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें हम बताना चाहेंगे कि इस वर्ष श्रेणी अनुसार कट ऑफ कुछ इस प्रकार निर्धारित किया गया है –

श्रेणीNeet Cutoff
जनरल और जनरल-पीएच720-164
ओबीसी163-129
एससी और एसटी163-129    
जनरल-ईडबल्यू-पीएच163-146

इस टेबल में दिए Cut Off अंको के आधार पर ही परीक्षार्थियों को मेडिकल कॉलेज में आरक्षित सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

NEET Cut Off 2023 Vs 2024

हर साल मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट में कट ऑफ अंक अलग – अलग निर्धारित किए जाते हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष NEET Cut Off में वृद्धि की गई है, विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल पर नजर डालें –

श्रेणीNeet Cutoff 2023Neet Cutoff 2024
जनरल और जनरल-पीएच720-137720-164
ओबीसी136-107163-129
एससी और एसटी136-107163-129    
जनरल-ईडबल्यू-पीएच136-121163-146

NEET Cut Off 2024: कितने उम्मीदवार हुए सफल

इस वर्ष नीट यूजी के रिजल्ट जारी हो चुके हैं जिसके आधार पर कुल 13 लाख 16 हजार 268 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इसमें 11 लाख 65 हजार 904 कैंडिडेट यूआर ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के हैं, वहीं 769 कैंडिडेट ओबीसी कैटेगरी के, 34 हजार 324 अभ्‍यर्थी एससी वर्ग के, 14 हजार 478 अभ्‍यर्थी एसटी वर्ग के, 455 उम्‍मीदवार यूआर/ईडब्‍ल्‍यूएस एंड पीएच कैटेगरी के, 55 कैंडिडेट एससी एंड पीएच कैटेगरी के और 11 कैंडिडेट एसटी एंड पीएच कैटेगरी के है।

नीट परीक्षा 2024 का आयोजन

इस वर्ष NTA द्वारा नीट 2024 का आयोजन 5 मई को किया गया था जिसके परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कट ऑफ अंकों के आधार पर स्टूडेंट को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिया जाना है। बता दें कि इस बार 1 लाख से अधिक एमबीबीएस, 52,720 आयुष, 27,868 बीडीएस, 603 बीवीएससी और एएच सीटों के साथ-साथ 15 एम्स और 2 जिपमर संस्थानों में एवं 1205 एम्स एमबीबीएस और 200 जिपमर एमबीबीएस सीटों पर स्टूडेंट को प्रवेश दिया जाने वाला है।

नीट कटऑफ 2024 : कहाँ प्रवेश मिलेगा?

इस वर्ष Neet Cut off में बढ़ोतरी होने से स्टूडेंट के मन में यह सवाल आ रहा है कि इस बार किस तरह स्टूडेंट्स को सीट उपलब्ध कराए जाएंगे, तो बता दें कि इस बार नीट कटऑफ 2024 का उपयोग कुछ इस प्रकार होने वाला है –

  • 15% सीटें अखिल भारतीय कोटा (AIQ)
  • 85% राज्य कोटा सीटें
  • ईएसआईसी और एएफएमएस
  • निजी संस्थान
  • JIPMER कॉलेज
  • एम्स संस्थान
  • डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालय आदि

हम आपको जानकारी देना चाहेंगे कि कॉलेज में स्टूडेंट्स को प्रवेश देने के लिए मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा नीट क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल और स्कोर के आधार पर नीट काउंसलिंग 2024 का आयोजन किया जाएगा और सरकारी कॉलेजों 85% राज्य कोटा सीटों के लिए राज्य काउंसलिंग अधिकारियों द्वारा नीट 2024 कट ऑफ के आधार पर काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। किसी के आधार पर अभ्यर्थियों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Floating WhatsApp Button Telegram Icon