.

Navi App Personal Loan : नवी ऐप दे रहा 5000 से लेकर 20 लाख तक का पर्सनल लोन, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Navi App Personal Loan

Navi App Personal Loan 2024 : अगर आपके पास पैसे नहीं है और आपको तत्काल लोन की आवश्यकता है तो आप नवी ऐप से तुरंत लोन ले सकते हैं। Navi App से 5000 से लेकर अधिकतम 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। नवी ऐप पर्सनल लोन पर यूजर की योग्यता और क्रेडिट हिस्ट्री के अनुसार ब्याज दर लागू होती है। इस ऐप से मिनिमम डॉक्यूमेंट के साथ लोन लिया जा सकता है जो आधार कार्ड और पैन कार्ड पर आधारित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सामान्यतः इस लोन की शुरुआती ब्याज दर 9.9% प्रतिवर्ष है। अगर आपको लोन की आवश्यकता है तो आपको Navi App Personal Loan की विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी चाहिए जो इस लेख में उपलब्ध है। यहां आपको जानने को मिलेगा कि नवी ऐप पर्सनल लोन क्या है? इसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट कौन से हैं? और Navi App Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।

Navi App Personal Loan क्या है?

Navi App एक प्लेटफार्म है जो यूजर्स को 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मुहैया कराता है। तत्काल लोन लेने के इच्छुक यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल करके जीरो प्रोसेसिंग फीस और मिनिमम डॉक्यूमेंट के साथ आवश्यकतानुसार लोन प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इस लोन की रिपेमेंट अवधि अधिकतम 6 साल तक की है और योग्य होने की स्थिति में आप 10 मिनट में  होम लोन, कंज्यूमर लोन या व्हीकल लोन जैसे व्यक्तिगत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Navi App Personal Loan Interest Rate

नवी फिनसर्व पर्सनल लोन की शुरुआती ब्याज दर मात्र 9.9% है और यह अधिकतम 45% तक हो सकती है। हम आपको बताना चाहेंगे कि Navi App Personal Loan की ब्याज दर ऐप्लिकेंट की एलिजिबिलिटी पर भी निर्भर करती है। एप्लीकेंट की जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, लोन भुगतान रिकॉर्ड, मासिक आय, उम्र जैसे कारकों का मूल्यांकन करके ब्याज दर निर्धारित किया जाता है।

Navi App Personal Loan Benefit

  • Navi App Personal Loan के तहत अधिकतम 20 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।
  • यूजर्स 10 मिनट में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह आरबीआई और एनबीसीसी द्वारा अप्रूव्ड है।
  • इससे लोन लेने की प्रक्रिया आधार कार्ड और पैन कार्ड आधारित है।
  • नवी ऐप पर्सनल लोन के तहत कंज्यूमर लोन, व्हीकल लोन तथा होम लोन लिया जा सकता है।
  • नवी पर्सनल लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं की जाती है।
  • Navi App Personal Loan की ब्याज दरें मात्र 9.9% से शुरू होती है।

Navi App Loan Eligibility Criteria

नवी ऐप पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सुनिश्चित करें कि आप निम्न एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के दायरे में आते हैं –

  • सुनिश्चित करें कि आप अनिवार्य रूप से भारतीय नागरिक हैं।
  • प्रमाण दें कि आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच है।
  • आपके पास अनिवार्य रूप से इनकम का कोई सोर्स है, यानि आप नौकरी पेशा या गैर नौकरी पेशा आवेदक हैं।
  • सुनिश्चित करें कि आपके पास सारे केवाईसी दस्तावेज उपलब्ध हैं।
  • जांच लें कि आपका सिबिल स्कोर 650 से अधिक है।
  • आपकी वार्षिक इनकम अनिवार्य रूप से ₹3,00,000 से अधिक है।

PM Mudra Loan Yojana – बिजनेस के लिए सरकार दे रही है 10 लाख रुपए लोन

Navi App Loan Required Document

  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • मोबाइल नंबर
  • एक सेल्फी।

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Navi App Personal Loan)

अगर आपको लोन की आवश्यकता है और आप नवी ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो आप Navi App Personal Loan Online Apply कर सकते है। इसके लिए आप आगे दिए गए चरणों का Step To Step अनुसरण करें –

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से नवी ऐप को डाउनलोड कर लें।
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से अकाउंट क्रिएट कर लें।
  • अकाउंट बनने के बाद “लोन सेक्शन” में जाइए और Personal Loan के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद Apply के बटन पर टैब कर दें
  • अब एक एप्लीकेशन फार्म खुलकर आएगा, यहां मांगे गए जरूरी बेसिक डीटेल्स दर्ज करिए।
  • बेसिक डीटेल्स देने के बाद महत्वपूर्ण  केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दें।
  • अब “लोन अमाउंट” सिलेक्ट करके फॉर्म को सबमिट कर लें।
  • इतना करने के बाद आपके दस्तावेजों का सत्यापन कार्य पूर्ण किया जाएगा और सारे दस्तावेज सही होने पर आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

1 thought on “Navi App Personal Loan : नवी ऐप दे रहा 5000 से लेकर 20 लाख तक का पर्सनल लोन, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई”

  1. Don’t take any loan from this application this is India’s biggest money beggars application if your EMI payment is getting delay by 3 days the penalty they will take 300rs. After 2 days it will become 400rs. And if you will not pay the penalty charges and only pay the EMI amount the field executive Vikram Rana will harass you and use muscle power with you and humiliate you in your friends, family and colleagues also they hack your contact list and call your nearest and dearest and abuse them and asking for money please please do not use this application.

    Reply

Leave a Comment