mPokket Personal Loan Apply 2024 – M-Pocket से ऐसे मिलेगा ₹30,000 तक का पर्सनल लोन

mPokket Personal Loan Apply 2024

mPokket Personal Loan Apply 2024 – अगर आपको अपने किसी भी निजी कार्य के लिए जैसे कही घूमने जाने के लिए, स्कूल कॉलेज की फीस भरने के लिए, कोई आवश्यक घर का सामान इत्यादि लेने के लिए या फिर किसी अन्य पर्सनल कार्य के लिए लोन चाहिए तो आज हम आपको mPokket Loan के बारे में बताएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

M-Pokket तुरंत लोन देने वालाला सबसे अच्छा लोन ऐप है। कॉलेज के छात्रों के लिए तुरंत लोन और वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए तुरंत लोन प्राप्त करने के लिए M-Pokket Loan App का इस्तेमाल किया जाता है। आप इस M-Pokket App से 500 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक का पर्सनल लोन तुरंत ले सकते हैं।

अभी तक M-Pokket App को प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक लोगों ने अपने फ़ोन में डाउनलोड कर रखा है। इसके साथ M-Pokket App को 4.4 की बेहतरीन स्टार रेटिंग भी प्ले स्टोर पर प्राप्त है। साथ ही लगभग 1.66 करोड़ से अधिक भारतीय लोगों के लिए M-Pokket App Trusted Loan App है।

M-Pokket App पर एक नजर

प्ले स्टोर पर इस ऐप का नाम M-Pokket Loan App है। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4+ स्टार की रेटिंग दी गई है। अभी तक इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक लोगों ने उपयोग किया है। इस एप्लीकेशन से लोन लेने हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए। इस एप्लीकेशन से आप 500 रुपए से 30,000 रुपए तक पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Citibank Personal Loan Apply 2024

इस लोन पर आपको 4-5 प्रतिशत की ब्याज दर देनी होती है। इस एप्लीकेशन से जब आप लोन लेते हैं तो आपको लोन चुकाने के लिए 6 महीने तक का समय मिलता है। इस एप्लीकेशन से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। अगर आपको अचानक पैसो की जरुरत है और आप M-Pokket App से लोन चाहते है, तो सीधा इस ऐप को खोलें और अपना पंजीकरण करके लोन पाने के लिए आवेदन करें।

M-Pokket App Loan आवश्यक दस्तावेज

  • अगर आप स्टूडेंट हो तो स्टूडेंट का आईडी कार्ड
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • KYC की जानकारी

M-Pokket App लोन लेने के लिए आवश्यक पात्रता

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाला आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी जरूरी केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
  • यदि आप स्टूडेंट हो तो आपके पास स्टूडेंट आईडी कार्ड का होना आवश्यक है।
  • नौकरी पेशा करने वाले लोगों की मासिक आय ₹9000 या इससे ज्यादा होना चाहिए।

PayRupik App Instant Personal Loan

mPokket Personal Loan Apply 2024

  • mPokket Personal Loan Apply करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से M-Pokket App डाउनलोड कर करना है।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर M-Pokket App में दर्ज करें और भेजे गए OTP से अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई करवा लीजिए।
  • इसके बाद अपने गूगल अकाउंट से M-Pokket App में लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद आपको आगे अपनी पर्सनल जानकारियों को भरना होगा।
  • अब आपको अपने KYC दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब आपकी जानकारियों के अनुसार आपकी लोन पात्रता को चेक किया जायेगा और बताया जायेगा की आपको कितना लोन मिल सकता है।
  • इसके बाद यहां अपने अनुसार लोन की राशि, ब्याज दर और समय अवधि को चुने।
  • अब लोन की राशि को अपने खाते में प्राप्त करने के लिए आपको अपना बैंक विवरण दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद सभी आवश्यक जानकारियों को भरने के बाद आपको अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।
  • इतना सब करने के बाद आपको कुछ समय का इंतजार होगा और फिर आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon