.

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana Form 2024 : रुक जाना नहीं योजना के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि से पहले जल्दी करे आवेदन

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana Form

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana Form 2024 : एमपी बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, जिनमें 41.9% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए। ऐसे छात्र जो अनुत्तीर्ण हुए हैं उन्हें परीक्षा में पास होने का दोबारा मौका मिल रहा है जिसके लिए उन्हें एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना फॉर्म भरने की आवश्यकता है। बता दें कि हर साल एमपी सरकार फेल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा को पास करने का एक और मौका देती है जिन्हे यह फॉर्म भरकर दोबारा एग्जाम देना होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस वर्ष भी MP Board Ruk Jana Nahi Yojana 2024 के तहत छात्रों के आवेदन मांगे जा रहे हैं। अगर आपको इस योजना के तहत आवेदन करके अपना एक साल बचाना है तो पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है तो इस लेख में हम आपको रजिस्ट्रेशन संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं जिसमें योजना के लाभ, आवेदन की तिथि, लगने वाले दस्तावेज और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आदि शामिल है, उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी।

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana 2024

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना उन छात्रों के लिए लाई गई है जो बोर्ड परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। इन छात्रों को सरकार पास होने का एक और मौका देती है जिसके लिए MP Board Ruk Jana Nahi Yojana Form भरकर अप्लाई करना होता है। इसकी शुरुआत साल 2016 में की गई थी। इसके तहत एमपी बोर्ड द्वारा एक बार फिर से फेल होने वाले छात्रों के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पास होने वाले छात्र अपना एक साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं। यह परीक्षा 2 बार आयोजित होती है जिसमें पहली परीक्षा जून के महीने में और दूसरी परीक्षा दिसंबर के महीने में आयोजित होती है।

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

MP Board रुक जाना नहीं योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बोर्ड के नतीजे जारी होने के बाद 25 अप्रैल 2024 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसकी अंतिम तिथि 5 मई 2024 है। ऐसे छात्र-छात्राएं जो योजना के तहत आवेदन करके एक बार फिर से परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन करें क्योंकि 20 मई 2024 को इनकी परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। जो परीक्षार्थी इस योजना में सफल होंगे उन्हें आगे शिक्षा जारी रखने का अवसर मिलेगा और उनका पूरा साल भी बच जाएगा।

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana 2024 आवेदन शुल्क

परीक्षार्थियों को कैटेगरी और कक्षा के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा जिसके बाद वे MP Board Ruk Jana Nahi Yojana 2024 का लाभ ले सकेंगे। बता दें कि यह शुल्क हर कक्षा और विषय के अनुसार अलग-अलग होती है जिसका विवरण नीचे दिया गया है –

# दसवीं कक्षा के लिए फीस

  • एक विषय के लिए – 605 रूपए
  • दो विषयों के लिए – 1210 रूपए
  • तीन विषयों के लिए – 1500 रूपए
  • चार विषयों के लिए – 1760 रूपए
  • पांच विषयों के लिए – 2010 रूपए
  • छः विषयों के लिए – 2060 रूपए

#दसवीं कक्षा के बीपीएल कार्ड धारकों और पीडब्ल्यूडी के लिए फीस

  • एक विषय के लिए – 415 रूपए
  • दो विषयों के लिए – 835 रूपए
  • तीन विषयों के लिए – 1010 रूपए
  • चार विषयों के लिए – 1160 रूपए
  • पांच विषयों के लिए – 1310 रूपए
  • छः विषयों के लिए – 1360 रूपए

#12वीं कक्षा के लिए फीस

  • एक विषय के लिए – 730 रूपए
  • दो विषयों के लिए – 1460 रूपए
  • तीन विषयों के लिए – 1710 रूपए
  • चार विषयों के लिए – 1960 रूपए
  • पांच विषयों के लिए – 2210 रूपए
  • छः विषयों के लिए – 2060 रूपए

#12वीं कक्षा के बीपीएल कार्ड धारकों और पीडब्ल्यूडी के लिए फीस

  • एक विषय के लिए – 500 रूपए
  • दो विषयों के लिए – 960 रूपए
  • तीन विषयों के लिए – 1110 रूपए
  • चार विषयों के लिए – 1260 रूपए
  • पांच विषयों के लिए – 1410 रूपए
  • छः विषयों के लिए – 1410 रूपए

Mukhyamantri Seekho Kamao Scheme : बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे हर महीने 10000 रुपए

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana 2024 के लिए अप्लाई कैसे करें?

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana में आवेदन करने के लिए सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन करना होगा –

  • सबसे पहले आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpsos.nic.in/ को ओपन करें।
  • फिर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा, इसमें दिए गए योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां अपनी अपनी कक्षा को सिलेक्ट करना होगा।
  • चयन करने के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करके Search बटन पर टैब करना होगा।
  • टैब करने के बाद आपका परीक्षा का परिणाम खुल जाएगा।
  • फिर आपको उतने फीस का भुगतान करना होगा जितने विषय में आप फेल हुए हैं।
  • फिर सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
  • अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखना होगा।
  • इस तरह MP बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

16 thoughts on “MP Board Ruk Jana Nahi Yojana Form 2024 : रुक जाना नहीं योजना के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि से पहले जल्दी करे आवेदन”

  1. Is bar MP board ka sabse kharab result ka hai copy ismein madam unhen kis prakar se copy jaati hai vah copy Sahi nahin jati hai vah unko bhi main bahut sari trutiyan nikaali gai hai isliye main MP board se request karunga ki is bar ka jo result aaya hai use niche karva kar dobara result Dena chahie

    Reply

Leave a Comment