Ladli Laxmi Yojana E KYC : लाडली लक्ष्मी योजना ई-केवाईसी करने की पूरी प्रक्रिया यहां देखें (Step By Step)

Ladli Laxmi Yojana E KYC

Ladli Laxmi Yojana E KYC 2024 : मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत लिंगानुपात को घटाने के उद्देश्य से किया है जिसके तहत कमजोर परिवारों को बेटियों की शिक्षा व शादी के लिए 1,43,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ केवल उन परिवारों को मिलेगा, जिन्होंने Ladli Laxmi Yojana E KYC पूर्ण कर ली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन e-KYC करना बहुत जरूरी है। यदि आपको योजना के तहत पंजीकरण करने के बाद भी इसका लाभ नहीं मिल रहा है तो आपको यह जांच करने की आवश्यकता है कि आपने लाडली लक्ष्मी योजना ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण की है या नहीं।

यहां हम आपको लाडली लक्ष्मी योजना की विस्तृत जानकारी देंगे। अगर आप जानना चाहते है कि लाडली लक्ष्मी योजना क्या है? इसका लाभ क्या है? इस योजना के तहत कब कितनी राशि दी जाती है? इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है? और ई-केवाईसी कैसे होती है? तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है, उम्मीद है इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां आपके लिए उपयोगी होगी।

लाडली लक्ष्मी योजना क्या है

बेटी के जन्म, शिक्षा और उचित स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाई गई Ladli Laxmi Yojana मध्य प्रदेश राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओ में से एक है। इसमें सरकार 1 जनवरी 2006 को या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को उनकी शिक्षा के लिए 1,43,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता कुछ इस प्रकार प्रदान करती है –

  • छठवीं में प्रवेश लेने पर : ₹2000
  • 9वी में प्रवेश करने पर: ₹4000
  • 11वीं में प्रवेश पर: ₹ 6000
  • 12वीं में प्रवेश करने पर: ₹6000
  • स्नातक की डिग्री प्राप्त करने पर: ₹25000
  • विवाह के समय या 21 वर्ष की उम्र के बाद: 1,00,000 रुपए की एकमुश्त राशि

Ladli Laxmi Yojana 2024 का उद्देश्य

मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना एमपी को लॉन्च करने का उद्देश्य बालिकाओं का सशक्तिकरण है। सरकार इस स्कीम में बालिकाओं का शैक्षिक खर्च वहन करती है ताकि गरीब परिवारों पर बालिकाओं की शिक्षा का भार ना पड़े। गरीबी के कारण ही बालिकाओं के जन्म को नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता है क्योंकि कोई भी गरीब परिवार बालिकाओं की शिक्षा पर पैसे खर्च नहीं करना चाहता।

इसी वजह से भ्रूण हत्या जैसे अपराध को भी अंजाम दिया जाता है। एमपी सरकार चाहती है कि बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी समस्या का सामना ना करना पड़े और इसलिए लाडली लक्ष्मी योजना 2024 के तहत Ladli Laxmi Yojana Certificate प्रदान किया जा रहा है जिसमें गरीब बालिकाओं के परिवार को 1,43,000 रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र प्राप्त हो रहा है।

Ladli Laxmi Yojana MP के लिए पात्रता

लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए सुनिश्चित करें कि आप निम्न शर्तों को पूर्ण करते हैं –

  • बेटी का जन्म 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात हुआ है।
  • बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत होनी चाहिए।
  • बालिका के अभिभावक अनिवार्य रूप से मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • बालिका के अभिभावक सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता ना हो।

लाड़ली लक्ष्मी योजना फार्म : बेटी के पढ़ाई से लेकर शादी तक के पैसों की चिंता खत्म

Ladli Laxmi Yojana के लिए लगने वाले दस्तावेज

  • बालिका और अभिभावक का आधार कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बालिका का पासपोर्ट साइज फोटो
  • अभिभावक का बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर आदि।

लाडली लक्ष्मी योजना ई-केवाईसी कैसे करें? (Ladli Laxmi Yojana E-KYC Process)

लाडली लक्ष्मी योजना में E-KYC करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करने की आवश्यकता है –

  • सर्वप्रथम आप लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर विजिट करें।
  • विजिट करने के बाद होम पेज ओपन होगा, इसमें दिए गए “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के विकल्प पर जाएं।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद “e-kyc” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे, इसमें अपनी 9 अंको की सदस्य समग्र आईडी और Captcha Code एंटर करें।
  • एंटर करने के बाद “Search” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक कर लेने के बाद “Proceed” करके अपना  12 अंको का आधार नंबर दिए गए कॉलम में दर्ज करें।
  • दर्ज करने के बाद “आधार से ओटीपी का अनुरोध करे” बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक कर लेने के बाद आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, इसे दिए गए कॉलम में दर्ज करके “स्वीकार करें” के बटन पर क्लिक करें।
  • इतना कर लेने के बाद डेट ऑफ बर्थ एंटर करके जन्म प्रमाण पत्र की फोटो अपलोड करें।
  • इसके बाद दिए गए चेक बॉक्स में क्लिक कीजिए और सारी जानकारी की पुनः जांच करें।
  • अब अंत में दिए गए “ग्राम पंचायत/वार्ड को अनुरोध भेजे” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी और Ladli Laxmi Yojana E KYC सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon