Bihar Hari Khad Yojana 2024 : मुंग और ढेंचा की खेती पर मिल रहा 90% तक सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन

Bihar Hari Khad Yojana

Bihar Hari Khad Yojana 2024 : बिहार सरकार किसानों को मूंग और ढैंचा की खेती की ओर प्रोत्साहित करने के लिए एक नई सब्सिडी योजना लेकर आई है जिसका नाम बिहार हरी खाद योजना है। इस योजना के तहत किसानों को मूंग और ढैंचा की खेती करने के लिए 90% तक के बीज अनुदान में दिए जाएंगे। ये जैविक फसलें हैं जिनकी खेती से भूमि को पोषण प्राप्त होता है जिससे भूमि की उपजाऊ शक्ति में वृद्धि होती है इसलिए सरकार इन फसलों की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से सहायता प्राप्त करके किसान अपनी आय दुगनी कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिहार हरी खाद योजना ऑनलाइन अप्लाई के बारे में विशेष जानकारी प्रदान करेंगे। इसके अलावा हम आपको योजना का उद्देश्य, लाभ, योग्यता, लगने वाले जरूरी दस्तावेज और स्टेप बाय स्टेप आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे। कृपया इस आर्टिकल के अंत तक जरूर पढ़े।

Bihar Hari Khad Yojana 2024

बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार खरे खाली योजना की शुरुआत की गई है जिसमें सरकार किसने की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से मूंग और ढैंचा की खेती करने के लिए किसानों को सब्सिडी प्रदान कर रही है। बता दें कि इसके तहत आवेदन करने वाले किसानों को मूंग की खेती पर 80% और ढैंचा की खेती पर 90% तक का अनुदान प्रदान जाएगा और इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह जैविक किस्म की फैसले हैं जिसकी खेती को प्रोत्साहन देकर सरकार भूमि के उपजाऊपन को बढ़ाने के साथ-साथ किसानों की आय को भी बढ़ने का प्रयास कर रही है।

आपको मालूम होना चाहिए कि राज्य सरकार द्वारा गर्मी के मौसम में 28000 हेक्टेयर तक ढैंचा की खेती करने का लक्ष्य बनाया गया है और किसान इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 20 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर के हिसाब से प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि किसानों को 12 मई 2024 तक इस योजना के तहत आवेदन करना होगा और 22 मई 2024 के बाद किसानों को बीज वितरण किया जाएगा। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो कृपया जल्दी आवेदन करें।

बिहार हरी खाद योजना का उद्देश्य क्या है

जैविक किस्म की फसले भूमि के लिए खाद का कार्य करती है जिससे भूमि का उपजाऊ पन तो बढ़ता ही है साथ ही फसल उत्पादन में वृद्धि होती है। अधिक फसल उत्पादन होने से किसानों की आय में भी वृद्धि होना तय है। इसलिए सरकार बिहार हरी खाद योजना लेकर आई है जिससे मूंग और ढैचा जैसे फसलों के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

बिहार हरी खाद योजना 2024 के लाभ तथा विशेषताएं

बिहार हरि खाद्य योजना के तहत किसानों को दुगुनी कमाई प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है, इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ है –

  • हरी खाद योजना बिहार के अंतर्गत किसानों को मूंग की खेती के लिए 80% और ढैचा की खेती के लिए 90% बीज सब्सिडी मिलती है।
  • ढैंचा के पौधो की कटाई करके किसान खेतों में हरी खाद का प्रबंध कर सकते हैं।
  • योजना के तहत किसानों को बीज की होम डिलीवरी की सुविधा भी प्राप्त हो सकती है जिसके लिए उन्हें कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • मूंग और ढैचा जैसे फसलों का उत्पादन करने से भूमि की उपजाऊ शक्ति में वृद्धि होगी जिससे आज फसलों के उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आय बढ़ेगी।

बिहार हरी खाद योजना के लिए पात्रता

राज्य के ऐसे किसान जो निम्नलिखित पात्रता मानदंडों दो अनिवार्य रूप से पूर्ण करते हैं, उन्हें इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा –

  • यदि किसान बिहार राज्य का स्थाई निवासी है तो योजना के तहत आवेदन कर सकता है।
  • यदि आवेदक किसान के पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि है तो वह किसान इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र है।

Bihar Hari khad Yojana के लिए लगने वाले दस्तावेज

यदि आप बिहार हरि खाद योजना 2024 के तहत आवेदन करने के इच्छुक है तो निम्नलिखित दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी –

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
  • मोबाइल नंबर आदि।

बिहार हरी खाद योजना में आवेदन कैसे करें (Bihar Hari Khad Yojana Online Apply)

हरी खाद योजना बिहार के तहत आवेदन करने के इच्छुक किसानों को नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप चरणों का अनुसरण करना होगा –

  • सबसे पहले उम्मीदवार किसान को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक https://brbn.bihar.gov.in/ है।
  • अधिकारीक वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा जिसमें दिए गए “बीज आवेदन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद एक नया वेब पेज ओपन हो जाएगा जहां किसान को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके “सर्च” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें योजना की समस्त जानकारी व दिशा निर्देश दिए गए होंगे और “अप्लाई” का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा।
  • अभी डिवाइस स्क्रीन पर आवेदन फार्म खुलकर आएगा जिसमें मांगे गए समस्त विवरण ध्यान पूर्वक दर्ज करने होंगे।
  • इतना करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा और सारी जानकारी पूरी जांच लेने के बाद “सबमिट” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसका आप प्रिंट आउट कर सकते हैं।

इस योजना के तहत 12वीं पास छात्रों को मिलेगी ₹15000 की छात्रवृत्ति, जाने कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “Bihar Hari Khad Yojana 2024 : मुंग और ढेंचा की खेती पर मिल रहा 90% तक सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन”

  1. Ksnbfkkn jdjbndlknsn jsjbbdkmab bxbmnsbbzk ksknznkN jskndnsl ksbbskmsn kskdkskznsksnbksnbskms jsjskksbsk bzbmzkbbxk jznbzkznzn ksbbskknzb jzbbzkkxb jznxkzk bdhdukdj jdjbfkkznbidjdksb jsjbdhd jsjbskdn jdjkkdnckk jdjbdknd jdnkkdn jznbzkkzns jdbkdkdnn nzjxjdk jsjdndk jsjskdnns jdbsksn jsjkdnnskn jdjkdnnxbxx jsnnfk jznkznd nznxmmxn

Comments are closed.

Floating WhatsApp Button Telegram Icon