Uttar Matric Scholarship Yojana 2024 : आज का यह लेख उन छात्र-छात्राओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है जो राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी है और राजस्थान के राजकीय एवं निजी शैक्षिक संस्थान में नियमित रूप से अध्ययन कर रहे हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना लेकर आई है। जिसके अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। बता दें कि इसके लिए आधिकारिक सूचना जारी हो चुकी है और हितग्राही छात्र योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस लेख में हम Rajasthan Uttar Matric Scholarship के बारे में विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराएंगे। अगर आपको जानना है कि राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना क्या है, इस योजना से क्या लाभ है, इस योजना में आवेदन करने के लिए योग्यता क्या है, आवेदन हेतु कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज लगेंगे और आवेदन कैसे करना है। तो आगे हम आपको इस आर्टिकल में इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे।
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2024
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना वह योजना है। जिसके तहत राज्य में राजकीय एवं निजी शैक्षिक संस्थान में नियमित रूप से अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार ₹15000 की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। इस योजना के तहत वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024 में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।
योजना का लाभ 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्रों को दिया जाएगा। ऐसे छात्र-छात्राएं जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह विद्यार्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित जानकारी के लिए कृपया आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना राजस्थान को लॉन्च करने का उद्देश्य राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन और आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे आगे की पढ़ाई बिना किसी आर्थिक तंगी के पूरी कर सके। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं इसलिए आर्थिक लाभ के साथ उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का संचालन किया जा रहा है ताकि छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए छात्रवृत्ति का लाभ ले सके।
Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2024 के लाभ एवं विशेषताएं
राजस्थान सरकार उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान कर रही है जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है –
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत ₹15000 के छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- राज्य के राजकीय/निजी और मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
- यह छात्रवृत्ति राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
- विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- इस योजना के तहत छात्रवृत्ति लाभ प्राप्त करके विद्यार्थी अपना उज्जवल भविष्य बनाने में सक्षम होंगे।
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता
अगर आप Uttar Matric Scholarship Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित पात्रता-मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है –
- अगर आप राजस्थान के स्थाई निवासी है तो इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं।
- योजना का लाभ छात्र एवं छात्राएं दोनों को प्रदान किया जाएगा।
- सुनिश्चित करें कि आप राजकीय या निजी विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन कर रहे हैं।
- अगर आप सरकारी विद्यालय में 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं तो योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि आपने पिछली कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हैं तो आप योजना का लाभ लेने के पात्र है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति और सामान्य वर्ग के विद्यार्थी इस योजना के तहत लाभ लेने के पात्र हैं।
- बीपीएल कार्ड धारक और अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों से आने वाले विद्यार्थियों को इस योजना के तहत वरीयता दी जाएगी।
- तलाकशुदा, विधवा, अनाथ और विशेष योग्य जन आदि श्रेणी के विद्यार्थी भी आवेदन करने के पात्र होंगे।
- पिछड़ी जाति के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से अधिक है तो वह इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकेगा।
- SC/ST/SBC श्रेणी के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- विवाह प्रमाण पत्र
- फीस रशीद
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पिछले वर्ष की मार्कशीट
- बैंक खाता विवरण
- बीपीएल राशन कार्ड आदि।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Uttar Matric Scholarship Yojana में आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को निम्न मार्गदर्शिका का पालन करते हुए Step By Step प्रोसेस फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज में आपको “Sign Up/ Register” और “Sign In/Login” का विकल्प मिलेगा।
- अगर आपकी SSO ID बन गई है तो आप “Sign In/Login” पर क्लिक करेंगे और अपनी SSO ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेंगे।
- अगर आपकी आईडी नहीं बनी है तो आप “Sign Up/ Register” पर क्लिक करेंगे और SSO ID और पासवर्ड बनाएंगे।
- इसके बाद इस आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन कर लेंगे।
- इतना करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा, इसमें दिए गए “Scholarship” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें दिए गए “Student Scholarship” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद दिए गए “New Application के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आप उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आवेदन फार्म पर पहुंच जाएंगे, इसमें मांगे गए सभी विवरण सही से दर्ज करने होंगे।
- फिर मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- फिर अंत में फॉर्म को सबमिट करने के लिए नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
Free Mobile Yojana 2024 (आवेदन करें) महिलाओ को मिलेगा फ्री स्मार्टफोन
Cr9tft5ef. Yt7 76ev 754