PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024 : केंद्र सरकार द्वारा पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के अंतर्गत सोलर सिंचाई पंप लगवाने के लिए 90% का अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के तहत 35 लाख से अधिक किसानों को लाभ देने का लक्ष्य बनाया गया है और बता दें कि योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब किसान भाईयो को ईंधन या बिजली से चलने वाले सिंचाई पंप का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार की कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के तहत आवेदन करके सोलर पंप का लाभ उठाया जा सकता है। इससे ईंधन एवं बिजली बिल से भी छुटकारा मिलेगा।
यदि आप भी किसान है और अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो पहले सुनिश्चित कर लें कि आप इस योजना की योग्यताओं को पूरा करते हैं। इस आर्टिकल में आपको पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना क्या है, इस योजना के क्या लाभ है, इसका उद्देश्य क्या है, निर्धारित पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आपको इस योजना का लाभ चाहिए तो योजना की संपूर्ण जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा करना होगा।
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना क्या है?
Pm Kusum Solar Subsidy Yojana को केंद्र सरकार द्वारा सभी किसान भाइयों के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें किसान भाई अपने खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस सोलर पंप पर केंद्र सरकार किसानों को 90% की सब्सिडी देती है और मात्र 10% लागत किसानों को स्वयं लगानी होती है। यह सब्सिडी राशि 2 हॉर्स पावर से लेकर 5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप के लिए दी जाती है। बता दें कि सरकार ने इस योजना के तहत 35 लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य बनाया है।
इसके पहले चरण में सरकार डीजल पेट्रोल से चलने वाले 17.5 लाख पंपों का आधुनिकीकरण करके इन्हे सोलर पंप में बदलने वाली है। यानि जो किसान अभी तक पेट्रोल और डीजल पर चलने वाले सिंचाई पंप का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे अब सौर ऊर्जा की सहायता से अपने पंप चला सकेंगे। इससे ईंधन और बिजली बिल के खर्च से उन्हें छुटकारा मिलेगा और मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त होगा। यदि आप इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको जल्द से जल्द आवेदन करने की आवश्यकता है।
आधार कार्ड से मिलेगा 2 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई
PM Kusum Solar Subsidy Yojana का उद्देश्य क्या है?
प्रधान मंत्री कुसुम सोलर सब्सिडी योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य ना केवल किसानों को उचित सिंचाई व्यवस्था प्रदान करना है बल्कि ईंधन के बढ़ते खपत पर भी रोक लगाना है। बता दें कि सूखे क्षेत्रों में किसानों को खेती की सिंचाई में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वहीं आज के समय में डीज़ल पंप इतने महंगे हो गए हैं कि हर एक किसान के लिए इसे खरीद पाना और ईंधन के खर्च का वहन कर पाना आसान नहीं है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कुसुम सोलर सब्सिडी योजना की शुरुआत की है ताकि किसानों को मुफ्त में बिजली प्राप्त हो सके और उस बिजली से वे फसलों को सिंचित करके अपनी आमदनी बढ़ा सकें।
PM Kusum Solar Subsidy Yojana के कॉम्पोनेंट्स क्या है?
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के अन्तर्गत मुख्य रूप से 4 कॉम्पोनेंट शामिल किए गए हैं, जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है –
- सौर पंप वितरण: योजना के पहले चरण में सरकार लाभार्थियों तक सौर ऊर्जा पंप का सफल वितरण करेगी जिसमें केंद्र सरकार और बिजली विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
- सौर ऊर्जा कारखाने का निर्माण: पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन करने के लिए सरकार सौर ऊर्जा कारखाने की भी स्थापना कराएगी।
- ट्यूबवेल कनेक्शन: निश्चित मात्रा में बिजली का उत्पादन करने के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन भी दिया जाएगा।
- आधुनिकीकरण: बता दें कि इस योजना के तहत ईंधन से चलने वाले पुराने पम्पों को नए सौर पम्पों में बदला जाएगा।
PM Kusum Solar Subsidy Yojana के लाभ
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के अंतर्गत किसान समूह को कई लाभ मिलते हैं जो इस प्रकार है –
- ऐसे किसान जो अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं वे इस योजना के तहत विशेष मूल्य पर सिंचाई पंप प्राप्त कर सकते हैं।
- यह योजना देश के सभी किसानों को लाभ देती है।
- बता दें कि PM Kusum Solar Subsidy Yojana के तहत किसानों को सिंचाई पंप पर 90% तक की सब्सिडी दी जाती है और मात्र 10% लागत के जिम्मेदार किसान होते हैं।
- इस योजना के पहले चरण में डीजल से चलने वाले 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा।
- इससे ईंधन की बचत होगी और सौर ऊर्जा का सतत विकास होगा।
- इसके अतिरिक्त मेगावॉट बिजली का उत्पादन भी इस योजना से हो सकेगा।
- किसानों को डीजल के बढ़ते दामों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी और सिंचाई कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा।
आधार कार्ड से पैन कार्ड घर बैठे करें डाउनलोड, केवल 2 मिनट में यहाँ देखें पूरा प्रोसेस
PM Kusum Solar Subsidy Yojana का आवेदन शुल्क कितना है?
जो किसान अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं, उन्हें हम बता देना चाहेंगे कि आपको पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के तहत आवेदन करने पर सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रति मेगावाट 5000 रुपये और जीएसटी की दर पर आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा जो कि राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निर्देशक के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट के रूप में होगा, अधिक जानकारी के लिए निम्न तालिका का अवलोकन करें –
मेगावाट | आवेदन शुल्क |
0.5 मेगावाट | ₹ 2500 + जीएसटी |
1 मेगावाट | ₹ 5000 + जीएसटी |
1.5 मेगावाट | ₹ 7500 + जीएसटी |
2 मेगावाट | ₹ 1000 + जीएसटी |
PM Kusum Solar Subsidy Yojana के लिए योग्य किसान
- किसानों का समूह
- सहकारी समितियां
- जल उपभोक्ता संगठन
- किसान उत्पादक संगठन
- देश के सभी किसान
PM Kusum Solar Subsidy Yojana के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे?
प्रधानमंत्री कुसुम सोलर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान भाइयों को निम्न दस्तावेजों की आपूर्ति करनी होगी –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- भूमि संबंधित दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- रजिस्ट्रेशन की कॉपी
- ऑथराइजेशन लेटर आदि।
PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
जो किसान पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए योजना के तहत आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे दी गई है –
- सर्वप्रथम किसान भाई पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। जिसका डायरेक्ट लिंक https://pmkusum.mnre.gov.in/ है।
- ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज आप देख सकते हैं, इसमें पहले अपने राज्य का चयन कर लें।
- चयन करने के बाद दिए गए “Online Registration” के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको योजना का आवेदन पत्र दिखेगा, इसमें निम्न जानकारियां सावधानी से दर्ज करें –
- नाम
- पता
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर आदि।
- विभिन्न जानकारी भरने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- अपलोड करने के बाद दिए गए “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर लें।
- फिर अपनी पंजीकरण की रसीद को प्रिंट करके सुरक्षित जरूर रख लें।
- इतना करने के बाद PM Kusum Solar Subsidy Scheme के तहत आवेदन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी और आपके आवेदन पत्र की समीक्षा तथा जमीन का भौतिक परीक्षण किया जाएगा।
- यदि आप योजना का लाभ लेने के योग्य पाए जाएंगे तो आपके खेत में सोलर पंप लगा दिया जाएगा।
Main ek simant Kisan hun mujhe apne khet mein solar pump lagwana hai sampurn jankari chahie
Sir solar pump yojna ki last date
New goverment Yojana
Sir please send your mobile number
Dilip Kumare 5 HP pump motor ke liye solar urja lagwana chahta hun kul Kitna kharcha aaega subsidy kat ke 5 HP motor pump ke liye
Hello sir me abhay mishra me balrampur ke mhadev harihar
nagar ke hu me apna ghar pe solar panel lagna hai mera gyon me bardah a jata hai yes laya में होम वर्क नही कर पता है sir आप मेरे गांव में सोलर पैनल मो नो 841898803612
Mujhe Apne khet mein solar pump lagwana hai main ek simanchal Kisan hun Jo mere khet mein ek tu hai lagwani hai mere khet mein koi 12 nahin hai
Main ek Chhota Kisan hun mujhe apne khet mein solar pump lagwana hai
Main Surendra Kumar Apne khet mein solar pump lagwana chahta Hun main ek simantr Kisan hun