
PM Awas Yojana 2024 : भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार को पक्का मकान बनाने हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत भारत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को अपने घर के निर्माण एवं मरम्मत हेतु 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है। आज इस आर्टिकल में आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया एवं लगने वाले सभी जरूरी दस्तावेज की जानकारी प्रदान की जाएगी।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। जिन नागरिकों के पास स्वयं के रहने के लिए पक्का मकान नहीं है या फिर कच्चे मकान में जीवन यापन कर रहे हैं, वह सभी नागरिक पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा कर 2.50 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लाभार्थी परिवारों को आवेदन फार्म जमा कर लाभ दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के अंतर्गत गरीब परिवार को पक्का मकान बनाने हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी परिवार को पक्का मकान बनाने हेतु 1.20 लाख रुपए प्रदान किए जाते हैं। वहीं इस योजना में शहरी क्षेत्र के लाभार्थी परिवार पक्का मकान निर्माण हेतु भारत सरकार द्वारा 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थी परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है।
मुर्गी पालन के लिए मिलेगा 9 लाख रूपये तक का लोन 33% सब्सिडी के साथ
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन फार्म जमा किया जा सकता है। योजना में भारत सरकार द्वारा चयनित लाभार्थी परिवारों को पक्का मकान बनाने हेतु आर्थिक सहायता राशि बैंक खाते के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है। आगे आपको आर्टिकल में पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने की प्रक्रिया एवं लगने वाले जरूरी दस्तावेज की जानकारी प्रदान की जाएगी।
PM Awas Yojana Eligibility | पात्रता
पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई जरूरी पात्रता इस प्रकार है।
- पीएम आवास योजना का लाभ भारत के मूल निवासी नागरिक प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदन फार्म जमा करने वाले नागरिक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदन फार्म जमा करने वाले व्यक्ति का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।
- लाभार्थी व्यक्ति द्वारा पहले से किसी अन्य आवास योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।
- आवेदन फॉर्म जमा करने वाले व्यक्ति के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।
- बैंक खाता डीबीटी सक्रिय होने अनिवार्य है।
- आवेदन फार्म जमा करने वाले व्यक्ति के पास पक्का मकान निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध होना चाहिए।
फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन शुरू, सभी महिलाएं यहाँ से करे आवेदन
PM Awas Yojana Required Documents
पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने हेतु लगने वाले जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- बैंक पासबुक
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- खाली प्लॉट एवं ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध पट्टे का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
PM Awas Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करे
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया की सुविधा प्रदान की जा रही है। आज इस आर्टिकल में आपको योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र के अलग-अलग वेबसाइट का संचालन किया जा रहा है। आप अपनी संबंधित क्षेत्र के अनुसार वेबसाइट का चयन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर दिखाई दे रहे ऑनलाइन आवेदन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन फार्म में मांगी जा रही जरूरी जानकारी को करना होगा।
- अपने राज्य अपने जिले एवं अपनी तहसील और अंत में अपने ग्रामीण क्षेत्र का चयन करना होगा।
- योजना से जुड़े जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करना होगा।
- आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकाल कर इसे अपने नजदीकी ग्राम पंचायत जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।
Mujhe bhi gur pakka chahiye sir please
Yes
नमस्कार.
आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी
मुझे घर बनाने के लिए लोन
चाहिए मै एक ग़रीब इंसान हु
मेरे घर की जगह खाली पड़ी है
मै भाड़े पर रूम लेके रहता हूं
मेरे पास पैसे नहीं है इस लिए
लोन की जरूरत है तो आप मेरी
लोन पास करो ge मै अपेक्षा करता हूं
धन्यवाद.🙏🙏
एड . Dist थाने दिवा पूर्व
मो.७५०६८१७१५७
985134787797
आमी एका खेड्या गावत राहतो ,मला घराची खुप गराज आहे मोदी जी मला छोटे दोंन मूल आहे त्याना घेऊन आमी झोपड़ी मघे राहतो आमला असे वाटले की मोदि जी इसबार हमारा काम् करेंगे लेकिन 7 वर्षा पासून असमचे काम् होत नहीं आहे अमै कराव तरि काय मग
आमच्या गावात कस आहे ज्या समाजाचा सरपसंच होतो तो फक्त त्यांचेच समजाच्या लोकांचे काम करतो , मग असेच होत राहल तर मग आमचा. नंबर कदि येणार
आमी nt mdhe bsto फटकी जात आमच्या साठी कही तरी करा करा आमला घराची खुप गराज आहे 🙏🏻🙏🏻🥹
My mobail number 8888566097
आमी एका खेड्या गावत राहतो ,मला घराची खुप गराज आहे मोदी जी मला छोटे दोंन मूल आहे त्याना घेऊन आमी झोपड़ी मघे राहतो आमला असे वाटले की मोदि जी इसबार हमारा काम् करेंगे लेकिन 7 वर्षा पासून असमचे काम् होत नहीं आहे अमज कराव तरि की मग
आमच्या गावात कस आहे ज्या समाजाचा सरपसंच होतो तो फक्त त्यांचेच काम् करतो ,
आमी nt mdhe bsto फटकी जात आमच्या साठी कही तरी करा कर आमला घराची खुप गराज आहे 🙏🏻🙏🏻🥹
Ghar banane ke liye government madad
Sir mera ghar nahi hai me rent par rah raha hu sir please subsidy