Mukhyamantri Shehri Awas Yojana 2024 : हरियाणा सरकार देगी एक लाख गरीब परिवारों को मकान या प्लाट, यहाँ देखें पूरी जानकारी

Mukhyamantri Shehri Awas Yojana

Mukhyamantri Shehri Awas Yojana 2024 : हरियाणा राज्य में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को आवास की मूलभूत सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत राज्य के शहरी क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस के परिवारों को किफायती दामों में आवास दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के द्वारा एक लाख परिवारों को मकान या प्लाट प्रदान किए जाएंगे जिससे गरीबों का उत्थान होगा और उन्हें आवासीय इलाके में आधुनिक सुविधा युक्त आवास प्राप्त हो पाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा की इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके लिए योग्य नागरिक सही से आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। नीचे पोस्ट में आपको मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। अगर आपको जानना है कि इस योजना का लाभ कैसे लिया जा सकेगा, इसके लिए कौन से दस्तावेज और कौन सी योग्यताओं की आपूर्ति करनी होगी, योजना के लाभ क्या होंगे, तो इसकी व्यापक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ना जरूरी है।

Mukhyamantri Shehri Awas Yojana 2024

हरियाणा राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के नाम से एक नई योजना का शुभारंभ किया है जिसके तहत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे जा रहे है। आपको बता दें कि इस योजना के लाभार्थियों को सरकार आवास की सुविधा प्रदान करेगी। योजना के लाभार्थी वे नागरिक होंगे जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं है और जो शहरी इलाके में निवास कर रहे हैं।

इस योजना का लाभ करीब 1 लाख आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब परिवारों को दिया जाएगा। Mukhyamantri Shehri Awas Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करके पुरी की जा सकेगी। ऐसे में जो नागरिक कच्चे मकान में या किराए के घर में जीवन यापन कर रहे हैं, वे योजना के तहत आवेदन करके इसका पूरा-पूरा लाभ उठा सकते हैं।

PM Awas Yojana 2024 : नए आवेदन फार्म हुए शुरू, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का उद्देश्य क्या है?

हरियाणा सरकार इस योजना के तहत घुमंतू जाति के परिवारों को प्राथमिकता देते हुए आवास आवंटित करेगी जिसका उद्देश्य कमजोर लोगों को उनकी आवश्यकता और बजट के आधार पर किफायती दाम में घर उपलब्ध करवा कर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। इस योजना से राज्य के एक लाख गरीब लोगों को अपना घर प्राप्त होगा।

इस योजना के अंतर्गत उन नागरिकों को भी लाभ मिलेगा जिनके पास घर बनाने के लिए प्लॉट नहीं है, सरकार उन्हें जमीन देकर उनकी सहायता करेगी। इस योजना का लक्ष्य राज्य के हर बेघर निवासी को खुद का घर प्रदान करना है ताकि उनका सामाजिक और आर्थिक रूप से विकास हो पाए।

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के प्लॉट की खासियत

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्लॉट में आधुनिक तकनीकी का उपयोग होगा। इस योजना के तहत आवास कॉलोनी पंचकूला, गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद में बनाई जाएगी जहां आधुनिक सुविधाओं के साथ लाभार्थियों को फ्लैट उपलब्ध करवाया जाएगा, यह आवास सुरक्षित और आरामदायक होंगे। इस प्लॉट की कीमत ₹1,00,000 और फ्लैट की कीमत 6 से 8 लाख रुपए तक होगी।

हरियाणा राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी, यहां देखें लिस्ट में अपना नाम

Mukhyamantri Shehri Awas Yojana 2024 के लाभ क्या हैं?

  • हरियाणा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक लाख गरीब परिवारों को सस्ते फ्लैट और प्लॉट प्रदान किए जाएंगे।
  • यह आवाज गरीबों को बहुत ही किफायती दाम में उपलब्ध होंगे जिनमें आरामदायक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • राज्य के करीब एक लाख परिवारों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए इस योजना को लांच किया गया है।
  • ऐसे नागरिक जिनके पास खुद के घर नहीं है, जो कच्चे घरों में निवास करते हैं, उनके लिए यह योजना लागू है।
  • इस योजना के तहत सरकार नागरिकों को चार जिलों – गुरुग्राम, पंचकूला, सोनीपत और फरीदाबाद में फ्लैट लेने का विकल्प प्रदान करती है।
  • इसके अलावा अन्य जिलों में नागरिकों को प्लॉट और फ्लैट दोनों का विकल्प प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के तहत घुमंतू जाति के परिवारों को वरीयता प्रदान की जाएगी।
  • Mukhyamantri Shehri Awas Yojana में लाभार्थियों को आत्मनिर्भर आवश्यकता बनाने का प्रयास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना 2024 के लिए पात्रता

Mukhyamantri Shehri Awas Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए गरीब नागरिकों को निम्नलिखित विशिष्ट पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना होगा –

  • इस योजना के तहत हरियाणा के शहरी क्षेत्र में रहने वाले मूल निवासी ही आवेदन कर पाएंगे।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की वार्षिक आय 1,80,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए अपना घर नहीं है या जो कच्चे मकान या किराए के मकान में रह रहे हैं, वह इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • जो परिवार, परिवार पहचान पत्र योजना के तहत पंजीकृत है वह इस योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।
  • आवेदक या परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर शहरी क्षेत्र में कोई पक्का मकान पंजीकृत ना हो, यह सुनिश्चित करना होगा।
  • यदि आवेदन को पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है तो उन्हें इस योजना के तहत अपात्र माना जाएगा।

लाडली बहना आवास योजना की लाभार्थी सूची जारी, ऐसे देखे लिस्ट में अपना नाम

Mukhyamantri Shehri Awas Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

हरियाणा शहरी आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को कुछ दस्तावेज और जरूरी जानकारी प्रस्तुत करनी होगी, ये आवश्यकताएं निम्नलिखित है –

  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक आदि।

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

यदि आपको Mukhyamantri Shehri Awas Yojana के अंतर्गत आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त करना है तो उसके लिए आपको नीचे दी गई रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा –

  • सबसे पहले आपको हाउसिंग फॉर ऑल विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट hfa.haryana.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद आप मुख्य पृष्ठ पर पहुंच जाएंगे, इसमें आपको “मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना हेतु रजिस्ट्रेशन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें आपको परिवार पहचान पत्र संख्या दर्ज करनी है।
  • उसके बाद आपको “दर्ज करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप परिवार पहचान पत्र संख्या दर्ज करें पर क्लिक करेंगे, आपके सामने योजना आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको मांगी गई पूरी जानकारी भरनी होगी।
  • पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अभी आपको दिए गए “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके बाद आपके आवेदन के सत्यापित होने के बाद आपको योजना का लाभ दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

10 thoughts on “Mukhyamantri Shehri Awas Yojana 2024 : हरियाणा सरकार देगी एक लाख गरीब परिवारों को मकान या प्लाट, यहाँ देखें पूरी जानकारी”

  1. Sir mere Mata-pita dono bhagwan ke pass chale gaye me akela hu sir me mandiro par rehkar apni gindgi ka palan kiya kam karke padai bhi ki sir mere pass pesha n hone ke karad mene thodi si padai KO.
    Sir meme B.COM , B.ED COMMERCE , ITI ELECTION TERED, PGDCA COMPUTER , TALLY ARP9 GST ,MA.RANNING HINDI.
    SIR LOG KAM KRAKAR CASH NAHI DETE HE .Agar gada bolo to msrne ki dhamki dete he ash liye mene to road par chalte chalte kachda binkar apni pdai KO our apna pet pala ab me tanki bale hanuman ke pass rehta hu our bhik mankar apna jivan na gujara karta hu.
    Sir mujhe ghar dilane ki kirpa kare to apki ati kirpa hogi sir mera anath ka our garibi ka rasan card banbaneki kirpa kare ji apki mujh garib par badi mehrbani yogi.meramob.9977323318 9479763318,7566253318 .

    • Skip to content
      UPEFA.COM

      Menu
      Mukhyamantri Shehri Awas Yojana 2024 : हरियाणा सरकार देगी एक लाख गरीब परिवारों को मकान या प्लाट, यहाँ देखें पूरी जानकारी
      August 12, 2024 by Suraj
      Mukhyamantri Shehri Awas Yojana
      Mukhyamantri Shehri Awas Yojana 2024 : हरियाणा राज्य में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को आवास की मूलभूत सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत राज्य के शहरी क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस के परिवारों को किफायती दामों में आवास दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के द्वारा एक लाख परिवारों को मकान या प्लाट प्रदान किए जाएंगे जिससे गरीबों का उत्थान होगा और उन्हें आवासीय इलाके में आधुनिक सुविधा युक्त आवास प्राप्त हो पाएगा।

      WhatsApp Group
      Join Now
      Telegram Group
      Join Now
      हरियाणा की इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके लिए योग्य नागरिक सही से आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। नीचे पोस्ट में आपको मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। अगर आपको जानना है कि इस योजना का लाभ कैसे लिया जा सकेगा, इसके लिए कौन से दस्तावेज और कौन सी योग्यताओं की आपूर्ति करनी होगी, योजना के लाभ क्या होंगे, तो इसकी व्यापक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ना जरूरी है।

      Mukhyamantri Shehri Awas Yojana 2024
      हरियाणा राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के नाम से एक नई योजना का शुभारंभ किया है जिसके तहत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे जा रहे है। आपको बता दें कि इस योजना के लाभार्थियों को सरकार आवास की सुविधा प्रदान करेगी। योजना के लाभार्थी वे नागरिक होंगे जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं है और जो शहरी इलाके में निवास कर रहे हैं।

      इस योजना का लाभ करीब 1 लाख आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब परिवारों को दिया जाएगा। Mukhyamantri Shehri Awas Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करके पुरी की जा सकेगी। ऐसे में जो नागरिक कच्चे मकान में या किराए के घर में जीवन यापन कर रहे हैं, वे योजना के तहत आवेदन करके इसका पूरा-पूरा लाभ उठा सकते हैं।

      PM Awas Yojana 2024 : नए आवेदन फार्म हुए शुरू, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया

      हरियाणा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का उद्देश्य क्या है?
      हरियाणा सरकार इस योजना के तहत घुमंतू जाति के परिवारों को प्राथमिकता देते हुए आवास आवंटित करेगी जिसका उद्देश्य कमजोर लोगों को उनकी आवश्यकता और बजट के आधार पर किफायती दाम में घर उपलब्ध करवा कर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। इस योजना से राज्य के एक लाख गरीब लोगों को अपना घर प्राप्त होगा।

      इस योजना के अंतर्गत उन नागरिकों को भी लाभ मिलेगा जिनके पास घर बनाने के लिए प्लॉट नहीं है, सरकार उन्हें जमीन देकर उनकी सहायता करेगी। इस योजना का लक्ष्य राज्य के हर बेघर निवासी को खुद का घर प्रदान करना है ताकि उनका सामाजिक और आर्थिक रूप से विकास हो पाए।

      मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के प्लॉट की खासियत
      हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्लॉट में आधुनिक तकनीकी का उपयोग होगा। इस योजना के तहत आवास कॉलोनी पंचकूला, गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद में बनाई जाएगी जहां आधुनिक सुविधाओं के साथ लाभार्थियों को फ्लैट उपलब्ध करवाया जाएगा, यह आवास सुरक्षित और आरामदायक होंगे। इस प्लॉट की कीमत ₹1,00,000 और फ्लैट की कीमत 6 से 8 लाख रुपए तक होगी।

      हरियाणा राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी, यहां देखें लिस्ट में अपना नाम

      Mukhyamantri Shehri Awas Yojana 2024 के लाभ क्या हैं?
      हरियाणा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक लाख गरीब परिवारों को सस्ते फ्लैट और प्लॉट प्रदान किए जाएंगे।
      यह आवाज गरीबों को बहुत ही किफायती दाम में उपलब्ध होंगे जिनमें आरामदायक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
      राज्य के करीब एक लाख परिवारों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए इस योजना को लांच किया गया है।
      ऐसे नागरिक जिनके पास खुद के घर नहीं है, जो कच्चे घरों में निवास करते हैं, उनके लिए यह योजना लागू है।
      इस योजना के तहत सरकार नागरिकों को चार जिलों – गुरुग्राम, पंचकूला, सोनीपत और फरीदाबाद में फ्लैट लेने का विकल्प प्रदान करती है।
      इसके अलावा अन्य जिलों में नागरिकों को प्लॉट और फ्लैट दोनों का विकल्प प्रदान किया जाएगा।
      योजना के तहत घुमंतू जाति के परिवारों को वरीयता प्रदान की जाएगी।
      Mukhyamantri Shehri Awas Yojana में लाभार्थियों को आत्मनिर्भर आवश्यकता बनाने का प्रयास किया जाएगा।
      मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना 2024 के लिए पात्रता
      Mukhyamantri Shehri Awas Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए गरीब नागरिकों को निम्नलिखित विशिष्ट पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना होगा –

      इस योजना के तहत हरियाणा के शहरी क्षेत्र में रहने वाले मूल निवासी ही आवेदन कर पाएंगे।
      योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की वार्षिक आय 1,80,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए अपना घर नहीं है या जो कच्चे मकान या किराए के मकान में रह रहे हैं, वह इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
      जो परिवार, परिवार पहचान पत्र योजना के तहत पंजीकृत है वह इस योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।
      आवेदक या परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर शहरी क्षेत्र में कोई पक्का मकान पंजीकृत ना हो, यह सुनिश्चित करना होगा।
      यदि आवेदन को पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है तो उन्हें इस योजना के तहत अपात्र माना जाएगा।
      लाडली बहना आवास योजना की लाभार्थी सूची जारी, ऐसे देखे लिस्ट में अपना नाम

      Mukhyamantri Shehri Awas Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
      हरियाणा शहरी आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को कुछ दस्तावेज और जरूरी जानकारी प्रस्तुत करनी होगी, ये आवश्यकताएं निम्नलिखित है –

      आधार कार्ड
      परिवार पहचान पत्र
      निवास प्रमाण पत्र
      आय प्रमाण पत्र
      मोबाइल नंबर
      पासपोर्ट साइज फोटो
      बैंक पासबुक आदि।

      मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?
      यदि आपको Mukhyamantri Shehri Awas Yojana के अंतर्गत आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त करना है तो उसके लिए आपको नीचे दी गई रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा –

      सबसे पहले आपको हाउसिंग फॉर ऑल विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट hfa.haryana.gov.in पर जाना है।
      इसके बाद आप मुख्य पृष्ठ पर पहुंच जाएंगे, इसमें आपको “मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना हेतु रजिस्ट्रेशन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
      क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें आपको परिवार पहचान पत्र संख्या दर्ज करनी है।
      उसके बाद आपको “दर्ज करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
      जैसे ही आप परिवार पहचान पत्र संख्या दर्ज करें पर क्लिक करेंगे, आपके सामने योजना आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको मांगी गई पूरी जानकारी भरनी होगी।
      पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना है।
      अभी आपको दिए गए “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
      इस तरह योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके बाद आपके आवेदन के सत्यापित होने के बाद आपको योजना का लाभ दिया जाएगा।
      WhatsApp Group
      Join Now
      Telegram Group
      Join Now

      CategoriesState Schemes
      TagsMukhyamantri Shehri Awas Yojana
      Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojana 2024 : झारखंड सरकार महिलाओं को देगी ₹1000 हर महीने, यहां देखें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
      Abua Awas Yojana 2nd Installment : इस दिन मिलेगी अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त, यहाँ देखें पूरी जानकारी

      7 thoughts on “Mukhyamantri Shehri Awas Yojana 2024 : हरियाणा सरकार देगी एक लाख गरीब परिवारों को मकान या प्लाट, यहाँ देखें पूरी जानकारी”

      New Sarkari yojana update
      August 3, 2024 at 4:36 pm
      New Goverment Update

      Reply

      Rinku dhakar
      July 27, 2024 at 11:18 pm
      Sir mere Mata-pita dono bhagwan ke pass chale gaye me akela hu sir me mandiro par rehkar apni gindgi ka palan kiya kam karke padai bhi ki sir mere pass pesha n hone ke karad mene thodi si padai KO.
      Sir meme B.COM , B.ED COMMERCE , ITI ELECTION TERED, PGDCA COMPUTER , TALLY ARP9 GST ,MA.RANNING HINDI.
      SIR LOG KAM KRAKAR CASH NAHI DETE HE .Agar gada bolo to msrne ki dhamki dete he ash liye mene to road par chalte chalte kachda binkar apni pdai KO our apna pet pala ab me tanki bale hanuman ke pass rehta hu our bhik mankar apna jivan na gujara karta hu.
      Sir mujhe ghar dilane ki kirpa kare to apki ati kirpa hogi sir mera anath ka our garibi ka rasan card banbaneki kirpa kare ji apki mujh garib par badi mehrbani yogi.meramob.9977323318 9479763318,7566253318 .

      Reply
      Reply to Rinku dhakarCancel reply
      Comment

      Name
      Name *
      Email
      Email *
      Website
      Website

      Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

      Goourav
      July 27, 2024

  2. Mera parivar Suru se he rent pe rehta h humne kafi bar PMAY me Apply kiya hume aaj tak koi sakim ka labh nhi mila BPL parivar se h hum

Comments are closed.

Floating WhatsApp Button Telegram Icon