WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Board 12th Topper List 2024 : एमपी बोर्ड 12वीं की टॉपर लिस्ट जारी, इन छात्रों ने किया है टॉप, देखें जिलेवार लिस्ट

MP Board 12th Topper List

MP Board 12th Topper List 2024 : जैसा की आपको पता होगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और हम आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 12वीं की टॉपर लिस्ट भी सामने आ चुकी है जिसकी जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई गई है। इस लेख में हमने MP Board 12th Topper List District Wise सूची शामिल की है ताकि आप जान सकें कि इस बार किन प्रतिभावान छात्रों का नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुआ है।

24 अप्रैल 2024 को शाम 4 बजे के एमपी बोर्ड 12वीं और 10 वीं के नतीजे जारी किए गए और अब स्टूडेंट्स के लिए एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट एक्टिव हो चुकी है जिसमें विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आज के लेख में आपको एमपी बोर्ड 12th टॉपर्स लिस्ट जानने को मिलेगी इसलिए हमारे साथ अंत तब बने रहे।

MP Board 12th Exam Update

MP Board 12th Result जारी हो चुके हैं और टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षा इस वर्ष 6 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक आयोजित की गई थी और 40 दिनों के अंदर कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया। इसके बाद 24 अप्रैल 2024 को शाम 4 बजे के आस पास परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। ऐसे छात्र जो मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

MP Board 12th Topper List 2024

मध्य प्रदेश बोर्ड के द्वारा 12वीं के टॉपर लिस्ट की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि वर्गो के आधार पर टॉपर्स की अलग-अलग लिस्ट जारी की गई है। जैसे कि कला वर्ग से नंदिनी मालगाम ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं जीव/विज्ञान वर्ग से सना अंजुम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा कृषि वर्ग से विनय पांडे, वाणिज्य वर्ग से मुस्कान दागी, विज्ञान और गणित समूह से अंशिका मिश्रा प्रथम स्थान से उत्तीर्ण हुए हैं।

MP Board Result 2024 Update

Mp Board 10th, 12th की परीक्षा में इस बार करीब 17.50 लाख से भी अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमे प्रतिभावान छात्रों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह पाई है। वहीं इन छात्रों को सम्मानित और पुरस्कृत भी किया जाने वाला है। बता दें कि जिन छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है उन्हें लैपटॉप भी दिए जाने वाले हैं। वहीं टॉपर छात्रा को स्कूटी भी मिलने वाली है।

कैसे होगी एमपी बोर्ड टॉपर की लिस्ट जारी

बता दें कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस के जरिए घोषित किया गया है और साथ ही टॉपर के नाम की घोषणा भी की गई है। इसके अलावा MP Board  की आधिकारिक वेबसाइट mpresult.nic.in पर भी नतीजे जारी किए गए हैं अतः स्टूडेंट अपना रिजल्ट इस साइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Board 12th Topper List 2023

पिछले साल इन स्टूडेंट्स ने 12th Topper List में अपनी जगह बनाई थी –

RankStudent NameMarks
1मोलिनेमा489
2सोनाक्षी परमार487
2समिका वर्मा487
3आर्या झिरा486
4श्रुति श्रीवास्तव484
4हुसैन खान484
5दीक्षिता जैन483
5संध्या पाटीदार           483

MP Board 12th Topper List District Wise 2024

इस वर्ष जिन छात्रों ने MP Board 12th Result में टॉप किया है, उनके नाम जिलेवार निम्नलिखित हैं –

जिलाविद्यार्थी का नाम
मुरैनासागर गुप्ता
चित्रकूटअंकिता
रीवाउपासना सोनी
निवाड़ीअंकेश अहिरवार
पन्नाजुगल कुमार गर्ग
छतरपुरमनीष साहू
टीकमगढ़आकांक्षा तमराकर
गुनादिव्या जाट
ग्वालियरनिक्की परीहार
श्योपुरकिरण राठौड़
शिवपुरीराहुल भारती
भिंडखुशी शर्मा
दमोहयशोदा राय
सागरआस्था जैन
शहडोलजागृति सिंह तोमर
अनुपपुरधनेश्वर सिंह
सिंगरौलीपिंकी बैस
उज्जैनआयुषी गोहिल
उमरियाप्रियांशु प्रजापति
नीमचअंजलि सेन
सीधीसत्येंद्र कुमार प्रजापति
रतलामसलोनी भाटी
मंदसौरचेतना पटिदार
शाजापुरस्नेहा
झाबुआअजय सिंगड
इंदौरभारती विश्वकर्मा
खरगौनशीतल हेंचा
धारहर्षिता विश्वकर्मा
आगर मालवासुमन कुशवाह
बड़वानीकाजल बार्डे
बालघाटदिव्या लिल्हारे
देवासअनिष्का गुप्ता
खंडवासोनम
अलीराजपुरगिरजा जवारिया
विदिशाशिफा खानम
बुरहानपुरकनीज फातिमा  
भोपालअभिव्यक्ति
सिहोरमुश्कान दावरिया
जबलपुरसमीर मुडिया
रायसेनख्याती खुराव
बेतुलतनवी बघेल
राजगढ़विनिता शर्मा
हरदारिजभाना खान
डिंडौरीश्रिया कच्छावाहा
मंडलाखुशी
कटनीकिरण
नरसिंहपुरमो. उजैर
छिंदवाड़ाकुमकुम साहू
सिवनीश्रुति कश्यप

MP Board 12th Arts Topper List 2024

RankNameMarks
1जयंत यादव487
2कुलदीप मेवाड़ा486
3निशा भारती484
4चेतना कछवाहा483
5दिव्या भीलवार482

MP Board 12th Commerce Topper List 2024

NameMarks
मुस्कान दांगी 493
गरिमा जैन   482 
गोरी जायसवाल482 
फाल्गुनी पवार  481  

MP Board 12th Science Topper List 2024

  • सना अंजुम खान : 487 अंक
  • परीक्षा राजपूत : 486
  • मेहर कुरेशी : 485

एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स

वर्ष 2024 में एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर लिस्ट के टॉप 10 जिलों में छात्रों का पासिंग परिणाम निम्न है –

  • नरसिंहपुर- 81.53%
  • नीमच- 77%
  • इंदौर- 76.27%
  • आनूपपुर- 75.98%
  • उज्जैन- 73.19%
  • झबुआ- 72.79%
  • सीहोर- 72.7%
  • जबलपुर- 71.53%
  • कटनी-71.11%
  • हरदा- 70.98%

एमपी बोर्ड 10वीं के टॉप 10 जिलों में नरसिंहपुर – 80.51%, अलीराजपुर- 71.23%, बालाघाट- 71.04%, मंडला- 70.75%, अनुपपुर- 70.29%, झाबुआ- 69.56%, सिहोर- 68.32%, कटनी- 66.26%, बेतुल 64.38% और 64.29% के साथ आखिरी पायदान पर इंदौर रहा।

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे देखें?

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट की घोषणा MPBSE मोबाइल ऐप और ऑफिशल वेबसाइट पर की जा चुकी है। अगर आप चाहें तो एमपीबीएसई मोबाइल ऐप पर या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अगर आप एप्लीकेशन से अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए निम्न चरणों का अनुसरण करें –

  • पहले गूगल प्ले स्टोर से आप MPBSE मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लें।
  • फिर “नो योर रिजल्ट” का चयन  करें।
  • अब अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट कर दें।
  • इस तरह आपका रिजल्ट आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगा।

10वी, 12वी पास छात्रों को मिलेगा फ्री टेबलेट, पूरी जानकारी यहाँ देखें

MP Board 12th Result 2024 Online कैसे देखें?

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करें –

  • सबसे पहले आप एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresult.nic.in पर विजिट कर लीजिए।
  • इसके बाद एमपी बोर्ड 12th रिजल्ट लिंक पर क्लिक कीजिए।
  • आप एक नए वेब पेज पर पहुंच जाएंगे यहां आपको अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा।

एमपी 12वीं के विद्यार्थियों को मिले बोनस अंक

इस वर्ष कक्षा 12वीं के जितने भी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें गणित और केमिस्ट्री के पेपर में कुछ बोनस अंक प्रदान किए गए हैं क्योंकि कुछ प्रश्न गलत दिए गए थे जिसकी वजह से उन्हें दो नंबर का बोनस अंक प्रदान किया गया है। 7 लाख से अधिक छात्र ऐसे हैं जिन्हें बोनस अंक दिया गया है। इस बार गणित के चार प्रश्न में गलतियां निकली है और जिन छात्रों ने अलग-अलग तरीकों से प्रश्नों को हल किए हैं उन्हें भी बोनस अंक दिए गए हैं।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon