शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए कक्षा 1 से 12 तक में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां हम आपको KVS Second Selection List 2024 के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। KVS Admission Selection List 2024 के तहत पहली चयनित सूची जारी कर दी गई है और अब जल्द ही KVS Second Selection List भी जारी होने की संभावना है। इस लिस्ट में आपको उन विद्यार्थियों के नाम की सूची देखने को मिलेगी जिनका चयन केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कक्षा 1 से 12 तक में प्रवेश के लिए हुआ है।
अगर आपको इसकी सूची देखने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया जाननी है तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंच चुके हैं, इस लेख में आपको KVS Second Selection List 2024 देखने की विस्तृत जानकारी मिलेगी। इसके अलावा KVS Selection के लिए लगने वाले दस्तावेज और इससे संबंधित महत्वपूर्ण तिथि की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़ना होगा।
KVS 2nd Selection List 2024 की अधिक जानकारी
केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का समापन किया जा चुका है। बता दें कि इसके लिएएक नए पोर्टल की शुरुआत की गई थी जिसके माध्यम से आवेदन मांगे गए थे। इसी के साथ 22 अप्रैल 2024 को केवीएस द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में प्रवेश के लिए पहले सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दी गई है और अब संभावना है कि 29 अप्रैल 2024 को केंद्रीय विद्यालय संगठन दूसरी सिलेक्शन लिस्ट भी जारी कर सकता है।
बता दें कि देश भर में केवीएस के 1254 विद्यालय हैं जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के प्रवेश के लिए आवेदन की मांग की गई थी। हम आपको बताना चाहेंगे कि कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल रखी गई थी, वही कक्षा 2 से कक्षा 12वीं तक की आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित थी। आवेदन प्रक्रिया के समापन के बाद 22 अप्रैल 2024 को पहले लिस्ट जारी की गई।
KVS 2nd Selection List 2024 Update
ऐसे छात्र जिनका नाम केवीएस फर्स्ट सिलेक्शन लिस्ट में नहीं आया है उन्हें सेकंड लिस्ट का इंतजार है क्योंकि उम्मीद है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी KVS Second Selection List में उनका नाम आ सकता है। बता दें कि 29 अप्रैल 2024 को यह लिस्ट जारी की जा सकती है। लिस्ट जारी करने के बाद आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर दूसरी सिलेक्शन लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
KVS Second Selection List 2024 Important Date
इस शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 में प्रवेश हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने 21 मार्च 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए सूचना दी थी कि कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक चलेगी तथा कक्षा 2 से कक्षा 10वीं तक के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक चलेगी । वहीं कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश लेने के लिए छात्र तब पंजीकरण कर सकेंगे जब दसवीं का रिजल्ट जारी होगा। रिजल्ट जारी होने के 10 दिनों के अंदर 11वीं में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।
इसके पश्चात केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 19 अप्रैल 2024 को पहले सिलेक्शन लिस्ट जारी करने की सूचना दी गई थी किंतु लोकसभा चुनाव के कारण यह लिस्ट जारी होने में कुछ देरी हुई और 22 अप्रैल 2024 को पहली लिस्ट जारी की गई। जिन छात्रों का नाम पहली सूची में नहीं आया है उन्हें दूसरी सूची का इंतजार है तो ऐसे छात्रों को हम बता दें कि 29 अप्रैल 2024 को केवीएस सिलेक्शन सेकंड लिस्ट 2024 जारी की जा सकती है।
KVS 2nd Selection List 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
KVS 2nd Selection List 2024 Online कैसे चेक करें?
KVS Second Selection List 2024 को जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जिसे देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा –
- सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसका डायरेक्ट लिंक https://kvsangathan.nic.in/ है।
- ऑफिशियल वेबसाइट के डैशबोर्ड में दिए गए “केवीएस प्रवेश 2024-2025” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू में “Directories” के टैब पर क्लिक करना होगा और “Directories of KVS” को सेलेक्ट करना होगा।
- चयन करने के बाद एक नया वेब पेज ओपन होगा जिसमें राज्य, जिला तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपके सामने सभी केंद्रीय विद्यालय की लिस्ट ओपन हो जाएगी, आप जिस केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- फिर उसे वेबसाइट के मेन्यू में “Academics” के विकल्प पर क्लिक करना होगा और “एडमिशन” के ऑप्शन को चुनना होगा।
- इतना करते ही आप एक नए विंडो पर पहुंच जाएंगे जहां आपको कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक की सिलेक्शन लिस्ट मिल जाएगी।
- इस लिंक पर क्लिक करके आप सूची को पीडीएफ के फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं।