India Post Payment Bank CSP Apply Online : दोस्तों हम आपको बता दें की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छी स्कीम लेकर आयी है जिसके तहत बैंक सभी पात्र नागरिकों को खुद का India Post Payment Bank CSP यानि जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आमंत्रित कर रही है। जैसा कि आप जानते हैं कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के किसी भी प्रकार की सर्विस का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को उसके ब्रांच के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा क्योंकि India Post Payment Bank CSP Apply Online करके आप बैंक की सारी सुविधा ग्राहकों को दे सकते है।
इसके लिए ऐसे नागरिक अप्लाई कर सकते हैं जो जन सेवा केंद्र खोलकर IPPB की सर्विस का लाभ डिजिटल रूप से ग्राहकों तक पहुंचा सकें। अगर आप खुद IPPB CSP Online Apply करके CSP ओपन कर लेते हैं तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सारी सेवाएं ऑनलाइन ग्राहकों तक पहुंचाकर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इससे अन्य ग्राहकों को भी बैंकिंग सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त हो सकेंगी।
आपके मन में IPPB CSP को लेकर कई सवाल होंगे, जैसे IPPB CSP क्या है, इसके फायदे क्या है, IPPB CSP Online Apply के लिए कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए, कौन से दस्तावेज लगेंगे और India Post Payment Bank CSP Apply Online Process क्या है? तो इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आपको यह लेख अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा ताकि आप IPPB CSP को अच्छी तरह से समझ सकें और ग्राहकों को बैंक की सभी सुविधाएँ देकर पैसे भी कमा सके।
India Post Payment Bank CSP क्या है?
अगर आप सोच रहे है की IPPB CSP आखिर है क्या? तो हम आपको बता दें कि CSP का फुल फॉर्म कस्टमर सर्विस प्वाइंट (Customer Service Point) होता है जिसे ग्राहक सेवा केंद्र या जन सेवा केन्द्र भी कहा जाता है। IPPB CSP में केवल इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है जैसे कि अकाउंट ओपन करना, पैसे जमा या निकासी करना, बिल भुगतान करना आदि।
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक पात्र नागरिकों को खुद का CSP ओपन करने का मौका दे रही है, यानि नागरिक India Post Payment Bank के साथ जुड़कर India Post Payment Bank CSP चला सकते हैं और बैंक से दिए जाने वाले सभी सर्विस अपने कस्टमर को प्रोवाइड कर बैंक से मिलने वाले कमीशन से कमाई कर सकते हैं।
India Post Payment Bank CSP के बारे में अधिक जानकारी
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा एक बहुत बड़ी अधिसूचना जारी की गई है जिसमें India Post Payment Bank CSP के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत से संबंधित जानकारी दी गई है। ऐसे व्यक्ति जो जन सेवा केंद्र खोलकर आय अर्जित करना चाहते हैं, वे आईपीपीबी के CSP के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी खोलकर आपको बैंक से जुडी सर्विस का लाभ अपने ग्राहकों को देना होगा जिसके बाद आपको बैंक की ओर से कमीशन दिया जाएगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से मिल रहा 50000 का लोन मात्र 5 मिनट में, ऐसे करे अप्लाई
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP के फायदे क्या हैं?
- IPPB CSP एक डिजिटल शॉप है जहां पोस्ट पेमेंट बैंक से संबंधित सारी बैंकिंग सुविधाएं ऑनलाइन मिलेगी।
- CSP के संचालन के लिए बैंक लोगों को सीएसपी मुहैया कराएगा, जिसके लिए पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- जगह-जगह पर आईपीपीबी सीएसपी खुलने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
- वहीं IPPB CSP Operator को आय भी मिलेगी जिससे रोजगार विकसित होगा।
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP से कमाई का सोर्स बैंक द्वारा मिलने वाला कमीशन है, इसके लिए ऑपरेटर को डाकघर से प्राप्त उत्पादों और सेवाओं को ग्राहकों तक पहुंचाना होगा जिससे बैंक उन्हें कमिशन देगा।
- CSP Operator इससे महीने में 20 से 25 हजार रुपए आसानी से कमा सकेंगे।
India Post Payment Bank CSP Online Service
IPPB CSP ओपेन करने पर संचालक को निम्न उत्पादों और सर्विस का लाभ ग्राहकों को देना होगा –
- अकाउंट ओपनिंग
- पैसे जमा करना
- पैसे की निकासी करना
- स्टाम्प सेल
- लोन सुविधा
- बैंक द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं।
India Post Payment Bank CSP Eligibility Criteria (पात्रता)
ऐसे उम्मीदवार जो इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी खोलना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा –
- आवेदक के पास सीएसपी के लिए छोटी सी दुकान या साइबर कैफे होना चाहिए।
- ग्रामीण या शहरी, दोनों क्षेत्र के लोग IPPB CSP Online Apply कर सकते हैं।
- इसके लिए आवेदक को कम से कम 10 वीं/12 वीं/स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करनी होगी।
- सीएसपी ऑपरेटर बनने के लिए आवेदक के की उम्र कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- आईपीपीबी सीएसपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
IPPB CSP Franchise कौन ले सकता है?
अगर आप निम्न में से कोई एक आवेदनकर्ता है तो आपको IPPB CSP मिल सकती है –
- सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी
- सेवानिवृत्त शिक्षक
- सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी और पूर्व सैनिक।
- इंडिविजुअल पब्लिक कॉल ऑफिस (पीसीओ) ऑपरेटर्स।
- किराना स्टोर/ मेडिकल/ उचित मूल्य की दुकानों आदि के मालिक।
- भारत सरकार या बीमा कंपनियों की लघु बचत योजनाओं के एजेंट।
- व्यक्तिगत पेट्रोल पंप मालिक।
- कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालित करने वाले व्यक्ति।
- ब्राउजिंग सेंटर या भोजनालय चलाने वाले व्यक्ति।
- स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के अधिकृत पदाधिकारी जो बैंक से जुड़े हों।
बिजनेस के लिए सरकार दे रही है 10 लाख रुपए लोन, ऐसे करें आवेदन
India Post Payment Bank CSP Apply Online के लिए दस्तावेज
सभी इच्छुक उम्मीदवार को हम बताना चाहेंगे कि आपको इसके लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आइडेंटिटी प्रूफ
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- सीएससी सर्टिफिकेट, यदि हो तो।
- पासबुक
- बैंक पासबुक
- बैंक स्टेटमेंट
- एड्रेस प्रूफ
- शॉप रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट
- पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- आपकी दुकान/संस्था की Latitude या Longitude Number
India Post Payment Bank CSP Apply Online कैसे करे
अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
- सबसे पहले आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com को ओपन करें।
- क्लिक करने के बाद पोर्टल का होम पेज खुलकर आएगा, इसमें दिए गए “Service Request” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करते ही आपके सामने कुछ विकल्प आएगा, इसमें से “Non-IPPB Customers” के आप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद इस विकल्प के अंतर्गत दिए गए “Partnership With US” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के CSP ऑनलाइन अप्लाई का फॉर्म मिलेगा, इस फॉर्म को सावधानी से स्टेप बाय स्टेप भर लें।
- फॉर्म भरने के बाद मांगे जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- फिर अंत में दिए गए “Final Submit” के बटन पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
Csp baking garahak sewa kendra
Hello kya mere liye koi bhi job mil sakti hai mai atarra se hu baar bazar se name vishnu gup
I am interested ho ippb
Jod chaya
Hello sir
Job
Hello
Hello
Hi
Sudhanshu kumar verma job चाये
Ha
Hello
Hi
Ami job
Sir/madam
Ami CSP nati porbo
Hello
Please open the my account
Please open the my account
Hello sir ji