Atal Pension Scheme 2024 : केंद्र सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के हित में अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है- “अटल पेंशन योजना”। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 60 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने के बाद सरकार के द्वारा 1000 रूपये से 5000 रूपये तक प्रतिमाह की राशि दी जाती है।
इस राशि को प्राप्त करने के लिए आवेदक को कुछ निवेश करना होता है। इस निवेश के बाद आवेदक ऊपर बताई गई राशि को प्राप्त कर सकता है। आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इसमें हम आपको अटल पेंशन योजना 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप अटल पेंशन योजना 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बनें रहें।
अटल पेंशन योजना 2024 क्या है?
अटल पेंशन योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 जून 2015 को की गई थी। इस योजना के तहत भारत के 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के युवा निवेश कर सकते हैं और इस निवेश के बाद उन्हें 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद मासिक पेंशन के तौर पर प्रतिमाह कुछ राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको 210 रुपए का प्रीमियम प्रत्येक महीने जमा करवाना होगा। प्रीमियम की राशि 200 रुपए से लेकर 1400 रुपए तक निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी।
अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य
अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद प्रत्येक महीने पेंशन देना है। इस योजना के जरिए इन सभी लाभार्थियों को 1000 रूपये से 5000 रूपये तक प्रतिमाह की राशि दी जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही यह एक महत्वपूर्ण योजना है।
अटल पेंशन योजना का लाभ और विशेषताएं
- अटल पेंशन योजना की शुरुआत देश के सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए की गई है।
- इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2015 में की गई थी।
- इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को कम से कम 20 वर्षों तक निवेश करना होगा, जिसके बाद 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी श्रमिकों को इनकम टैक्स एक्ट 1960 और आर्टिकल 80 सीसीडी के अंतर्गत टैक्स में छूट प्रदान की जाएगी।
- लाभार्थी की आयु 60 वर्ष पूरी होने के बाद उन्हें 1000 रूपये से 5000 रूपये तक प्रतिमाह की राशि दी जाएगी। प्राप्त पेंशन की सहायता से कर्मचारी आगे की जिंदगी व्यवस्थित तरीके से जी पाएंगे।
बकरी पालन पर मिल रहा 50 लाख तक का लोन, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
अटल पेंशन योजना से संबंधित आवश्यक दस्तावेज
यदि आप अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
अटल पेंशन योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
यदि आप अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट पर आने के बाद अपना पैन नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- अब आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- इस ओटीपी को दर्ज करें।
- इसके बाद आप लोगों को अपना बैंक एक या दो ऑप्शन का चयन करना होगा।
- अब आपके सामने बैंक और एप्लीकेशन भेजा जाएगा।
- इसके माध्यम से आपको यूपीआई पेमेंट के ऑप्शन का चयन करना है।
- अब अपना यूपीआई नंबर और अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- अब यूपीआई पिन दर्ज करें।
- आगे की प्रोसेस को फॉलो करते हुए पेमेंट करें।
- इस तरीके से आपको हर महीने 210 रुपए तक का प्रीमियम देना होगा।
- अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको अटल पेंशन योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है। दोस्तों, आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यदि आप ऐसी ही नई नई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी इस वेबसाईट को समय समय पर विजिट करते रहें।